Eknath Shinde CM Swearing Ceremony: महाराष्ट्र में चल रहे सियासी उठापटक पर विराम लगाते हुए 30 जून को एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने महाराष्ट्र के 20वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है. एकनाथ शिंदे के सीएम बनने पर उनके पिता संभाजी शिंदे ने खुशी जताई है. संभाजी शिंद ने कहा कि वो बहुत खुश हैं. एकनाथ शिंदे को राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शपथ दिलाई. इसके साथ ही महाराष्ट्र के पूर्व सीएम रहे और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है.


सीएम पद का शपथ लेने के बाद अपने पहले बयान में शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र में सभी को न्याय मिलेगा. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस उन्होंने कहा कि शिवसेना के 40 विधायक और निर्दलीय विधायकों को मिलाकर 50 विधायक आज एक साथ हैं. हम लोग हमारे शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे जी की हिंदुत्व की जो भूमिका है उसको आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. हमने जो कदम उठाया है वो किसी ने कुछ पाने के लिए नहीं किया है. यह सब एक विचार, बालासाहेब ठाकरे जी का हिंदुत्व और राज्य के विकास की बात है इसलिए हम यह एजेंडा लेकर आगे जा रहे थे.


Maharashtra: आज से 2 साल 214 दिन पहले सीएम थे देवेंद्र फडणवीस, किस्मत पलटी तो 'जबरन' डिप्टी सीएम बनने को हुए मजबूर


बता दें कि महाराष्ट्र में कई दिनों से चल रही राजनीतिक उठक पटक के बीच 29 जून को उद्धव ठाकरे ने राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अपना इस्तीफा सौंपा था. राज्यपाल ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उद्धव ठाकरे को वैकल्पिक व्यवस्था होने तक सीएम बने रहने को कहा.


Maharashtra Politics: सीएम पद नहीं मिलने से देवेंद्र फडणवीस नाराज, दो दिन पहले ही बता दिया गया था