(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Politics: शिवसेना के इस बागी विधायक ने राज ठाकरे से की मुलाकात, जानें क्या कहा?
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे से उनके आवास पर जाकर शिवसेना के बागी विधायक सदा सरवणकर ने बुधवार को मुलाकात की.
Sada Sarvankar Meets Raj Thackeray: शिवसेना के बागी विधायक सदा सरवणकर (Sada Sarvankar) ने बुधवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MSN) के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) से उनके आवास पर मुलाकात की. शिवसेना के एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट के नेता सरवणकर ने कहा, “उनकी सर्जरी हुई है इसलिए मैंने उनसे शिष्टाचारवश मुलाकात की. हम पास में ही रहते हैं.”
सरवणकर मध्य मुंबई से विधायक हैं जहां राज ठाकरे रहते हैं. महाराष्ट्र विधानसभा में राज ठाकरे की पार्टी मनसे का एक ही विधायक है. मनसे ने पिछले महीने हुए विधान परिषद तथा राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का समर्थन किया था. मनसे ने विश्वास प्रस्ताव के दौरान शिंदे नीत नई सरकार के पक्ष में मतदान किया था.
इस मुलाकात को लेकर शिवसेना के बागी विधायक सदा सरवणकर ने ट्वीट भी किया है. ट्वीट करते हुए लिखा- महाराष्ट्र के हिंदुजननायक, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष और हमारे दादरकर आदरणीय राजसाहेब ठाकरे के शिवतीर्थ स्थित आवास का दौरा किया और शिष्टाचार भेंट की. इस बार मेरे साथ समाधान सरवणकर, संदीप देशपांडे और प्रिया सरवणकर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि सरवणकर मध्य मुंबई से विधायक हैं जहां राज ठाकरे रहते हैं.
Watch: ड्रम बजाती दिखीं सीएम एकनाथ शिंदे की पत्नी, स्वागत में कुछ ऐसा था अंदाज, देखें वीडियो
देवेंद्र फडणवीस ने की थी राज ठाकरे से बात
महाराष्ट्र विधानसभा में हुए फ्लोर टेस्ट से पहले ही बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे से फोन पर बात की थी. इस दौरान फणडवीस ने राज ठाकरे से उनके एक विधायक का समर्थन मांगा था और राज ठाकरे ने भी उन्हें आश्वासन दिया था कि मनसे उनके साथ है. सदा सरवणकर ने एकनाथ शिंदे के गुट में शामिल होने के बाद कहा था कि बागी विधायकों ने एकनाथ शिंदे को सारी जिम्मेदारी दी है और वह जो भी फैसला करेंगे उसका पालन विधायक करेंगे.