Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बयानों में नरमी के बाद से उद्धव ठाकरे को लेकर महाराष्ट्र में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है. इस बीच शिवसेना (उद्धव गुट) ने कहा है कि आज के राजनीतिक माहौल में हर कोई नीतीश कुमार, अजित पवार या एकनाथ शिंदे नहीं होते हैं.
शिवसेना के मुखपत्र सामना में 'हेमंत सोरेन रोये नहीं, झुके नहीं!' हेडलाइन के साथ संपादकीय लिखा गया है. बता दें कि नीतीश कुमार ने पिछले दिनों 'इंडिया' गठबंधन को झटका देते हुए एनडीए का हाथ थाम लिया था. इंडिया गठबंधन में शिवसेना (यूबीटी) भी शामिल है.
शिवसेना ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा, ''जहां खुद का राज्य नहीं, वहां आतंक के बल पर उखाड़ फेंक देना. ये किस तरह का लोकतंत्र है? ये कौन सा कानून है? ये कैसी आजादी है? अजीत पवार, एकनाथ शिंदे पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. वे मोदी के प्रिय हो गए. लेकिन सोरेन, केजरीवाल उनकी नजर में अपराधी बन गए.''
हेमंत सोरेन और सीएम केजरीवाल का जिक्र
शिवसेना ने हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर कहा, ''एक राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री को इस तरह झूठे मामले में गिरफ्तार कर उनकी सरकार को अस्थिर करने का यह प्रयास लोकतंत्र के लिए अस्वीकार्य है. सोरेन गिरफ्त में हैं और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कतार में हैं फिर भी मोदी-शाह उनकी गिरफ्तारी की तैयारी कर रहे हैं.''
सामना में लिखा, ''महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार को वह पहले ही ‘ईडी’ की धमकी से गिरा चुके हैं. जबकि बिहार के नीतीश कुमार को उनकी मानसिक विकलांगता का गैर फायदा उठाकर ‘पलटी’ मारने के लिए मजबूर किया गया. नीतीश कुमार के करीबियों पर भी ‘ईडी’ ने छापेमारी की. बिहार में नीतीश कुमार झुक गए, लेकिन लालू यादव और उनका परिवार मोदी-शाह के सामने झुकने को तैयार नहीं हैं.''
शिवसेना ने कहा, ''महाराष्ट्र शिवराय की विरासत को बताता है. लेकिन खुद को मर्द-मर्हाटे कहलाने वाले, दिल्ली के पैरों पर गिर पड़े और महाराष्ट्र की नाक काट दी. लेकिन झारखंड और दिल्ली के मुख्यमंत्रियों ने लड़ाई के लिए तलवारें उठा लीं.''
उद्धव ठाकरे ने क्या कहा था?
उद्धव ठाकरे ने सिंधुदुर्ग जिले के सावंतवाड़ी में कहा था कि मोदी हमारे दुश्मन नहीं हैं. हम हुकूमशाही के विरोध में हैं. हुकूमशाही के खिलाफ हम सभी को एक साथ आकर मुकाबला करना है.
उनके इस बयान के बाद सवाल उठने लगे कि क्या उद्धव ठाकरे फिर एनडीए की तरफ झुकाव दिखा रहे हैं.