Sanjay Raut Statement: ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत के एक बयान से एक बार फिर महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है. इस मामले में बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने संजय राउत पर करवाई की मांग की है. संजय राउत ने सुबह मीडिया से बात करते हुए विधानमंडल को चोर मंडल बता दिया. बीजेपी विधायक अतुल भातकालकर ने कहा की मामले को प्रिविलेज कमिटी के पास भेजकर जल्द करवाई होनी चाहिए. संजय राउत के बयान के बाद से विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ और संजय राउत पर करवाई की मांग करते हुए सत्ताधारी विधायक ने जमकर नारेबाजी की.
संजय राउत ने क्या कहा?
संजय राउत ने महाराष्ट्र में विधानमंडल को चोर मंडल बताते हुए शिंदे गुट और बीजेपी पर सीधा निशाना साधा है. संजय राउत ने भी बोल्ड होकर कहा है कि भले ही फर्जी शिवसेना उन्हें पद से हटा दे, हम पार्टी नहीं छोड़ेंगे. एकनाथ शिंदे का कहना है कि वह बेलगांव मामले में जेल गए थे. ठाकरे सांसद संजय राउत ने भी चुनौती दी है कि वह अपने दस्तावेज दिखाएं. संजय राउत ने संसद में पार्टी नेता को पार्टी नेता के पद से हटाए जाने पर कहा, 'जाने दीजिए. लेकिन 'चोरों' का एक समूह. भले ही वे हमें पद से हटा दें, हम पार्टी नहीं छोड़ेंगे. ऐसे कई पद हमें पार्टी, बालासाहेब ने दिए हैं. ठाकरे और उद्धव ठाकरे ने दिए. पद खो भी गए तो वापस आएंगे, हमारी पार्टी महत्वपूर्ण है.'
संजय राउत के बयान पर हंगामा
महाराष्ट्र बजट सत्र के तीसरे दिन राउत के बयान पर हंगामा हो गया है. संजय राउत के विवादित बयान के बाद बीजेपी और शिवसेना के विधायक आक्रामक हो गए हैं. संजय राउत से सदन में अधिकारों का हनन लाने की मांग की गई है. इस बीच हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही भी 20 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई है.