Maharashtra News: निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि शिवसेना के दोनों गुटों को अस्थायी चुनाव चिह्न आवंटित किया जा चुका है, जिसका इस्तेमाल महाराष्ट्र में आगामी उपचुनावों में किया जा सकता है. साथ ही, इन सुझावों को खारिज कर दिया कि आयोग इससे जुड़े विवाद पर अंतिम आदेश समय से पहले जारी कर सकता है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विधानसभा की कस्बा पेठ और चिंचवड सीट पर उपचुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि मंगलवार है.


कब किया था चुनाव चिह्न?
जिसने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे खेमों के असली शिवसेना होने के उनके दावों पर समय से पहले अंतिम आदेश आने की अटकलों को बढ़ाया होगा. अधिकारी ने इस बात का जिक्र किया कि निर्वाचन आयोग ने शिवसेना के शिंदे और उद्धव नीत खेमों को चुनाव चिह्न आवंटित करने का अंतरिम आदेश पिछले साल जारी किया था.


अंतरिम आदेश रहेगा बरकरार
उन्होंने कहा कि अंतिम फैसला आने तक अंतरिम आदेश बरकरार रहेगा. बीजेपी विधायक मुक्त तिलक और लक्ष्मण जगताप के निधन के बाद क्रमश: कस्बा पेठ और चिंचवड सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी है. उपचुनाव 26 फरवरी को होना है.


सीएम शिंदे ने शरद पवार से किया ये अनुरोध
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार और कांग्रेस के नेताओं से राज्य में मौजूदा विधायकों की मृत्यु होने पर खाली हुई सीटों पर निर्विरोध उपचुनाव सुनिश्चित कराने की राजनीतिक परंपरा का सम्मान किये जाने का अनुरोध किया है. पुणे में कस्बा पेठ और चिंचवाड़ सीटों से मौजूदा विधायकों क्रमश: मुक्ता तिलक और लक्ष्मण जगताप की मृत्यु के कारण उपचुनाव 26 फरवरी को होने वाले हैं. दोनों विधानसभा सदस्य बीजेपी के थे.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: महाराष्ट्र कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं, एक चिट्ठी ने खड़े किए सवाल, जानें- किसने किसकी 'शिकायत' की?