Maharashtra Politics: अजित पवार के मामले में क्यों चुप हैं फडणवीस? सुषमा अंधारे ने की तीखी आलोचना
Sushma Andhare Statement: कई दिनों से महाराष्ट्र की राजनीति में NCP नेता अजित पवार का नाम चर्चाओं में है. चर्चा थी कि अजित पवार कई विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो जायेंगे.
Sushma Andhare on Devendra Fadnavis: एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार की नाराजगी को लेकर पिछले चार कई से महाराष्ट्र के राजनीतिक माहौल में हड़कंप मचा हुआ है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा चल रही थी कि अजित पवार एनसीपी के 40 विधायकों के साथ बीजेपी को समर्थन देंगे. इसके बाद अजित पवार ने मीडिया के सामने आकर इन तमाम चर्चाओं से पर्दा उठा दिया. अजीत पवार ने बताया कि वह जब तक जिंदा रहेंगे एनसीपी के साथ काम करेंगे.
सुषमा अंधारे ने देवेंद्र फडणवीस पर साधा निशाना
इसके बाद ठाकरे गुट की नेता सुषमा अंधारे ने अजित पवार की नाराजगी की आलोचना की. इस दौरान सुषमा अंधारे ने कहा, ''बीजेपी ने अजित पवार की पटकथा लिख दी है. वज्रमूठ और खेड़ और मालेगांव की सभाओं से महाविकास आघाड़ी को मिल रही बढ़ती प्रतिक्रिया बीजेपी के लिए भय का कारण बन रही है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर भी साधा निशाना
उन्होंने महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के हाल के बयानों पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा, इन तमाम घटनाक्रमों पर देवेंद्र फडणवीस बेहद खामोश हैं. लेकिन उनकी चुप्पी वाकई रहस्यमयी है. तो आप अपने शरीर को हिलाने की कितनी भी कोशिश कर लें, जैसा कि आप कहते हैं, अजीत पवार के गुस्से के नाटक का 'पटकथा लेखक' कौन है? फडणवीस इसका बहुत अच्छे से जवाब दे सकते हैं.” सुषमा अंधारे ने यह भी कहा कि हम (महा विकास अघाड़ी) मिलकर चुनाव लड़ेंगे.
बता दें, एकनाथ शिंदे 40 विधायकों के साथ बजे में शामिल हो जायेंगे ऐसी चर्चा कई दिनों से चल रही है. हालांकि इस पुरे मामले पर खुद अजित पवार ने भी सामने आकर इन अटकलों का खंडन कर दिया है और कहा है कि वो मरते दम तक एनसीपी के साथ रहेंगे.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: Heat Wave को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने जारी की गाइडलाइन, अब इन बातों का रखना होगा ध्यान