Eknath Shinde on Shiv Sena Symbol: चुनाव आयोग (Election Commission) ने आज उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को तगड़ा झटका दिया है. आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट को शिवसेना का नाम और उसका चुनाव चिह्न तीर-कमान का इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी है. वहीं चुनाव आयोग के फैसले पर खुशी व्यक्त करते हुए महाराष्ट्र सीएम मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा कि यह बाला साहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) के विचारों की जीत है.


सीएम शिंद ने ट्वीट करते हुए कहा, "हमें धनुष-बाण सिंबल मिला है. हम इसे हिंदूहृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे और गुरु आनंद दिघे के आशीर्वाद के तौर पर महसूस करते हैं और इसे प्रसाद की तरह ग्रहण करते हैं"


डिप्टी सीएम फडणवीस ने दी सीएम शिंदे को बधाई


वहीं, शिवसेना का नाम और चुनाव चिह्न मिलने पर डिप्टी सीए देवेंद्र फडणवीस ने भी मुख्यमंत्री शिंदे को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे के विचारों पर चलकर हिंदुत्व और सच्चाई के लिए लड़ने वाले मुख्यमंत्री एकनाथराव शिंदे और राज्य के सभी शिव सैनियों को शिवसेना पार्टी का नाम और धनुष और तीर का प्रतीक मिलने पर मैं हृदय से बधाई देता हूं.'


'सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं'
वहीं, चुनाव आयोग के फैसले पर शिंदे गुट के प्रवक्ता अजय बोरसते ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने सही फैसला लिया है. बोरसते ने कहा कि शिंदे 40 साल से शिवसेना के साथ थे. वहीं बीजेपी नेता किरीट सौमेया ने चुनाव आयोग के फैसले पर उद्धव ठाकरे पर जोरदार तंज कसा है. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे के पास से नाम भी गया और निशान भी गया, अब हरा झंडा लेकर घूमते रहें.


निर्वाचन आयोग ने एकनाथ शिंदे नीत धड़े को असली शिवसेना के रूप में शुक्रवार को मान्यता दी और उसे तीर-कमान चुनाव चिह्न आवंटित करने का आदेश दिया. पार्टी पर नियंत्रण के लिए चली लंबी लड़ाई के बाद 78 पृष्ठों के अपने आदेश में, आयोग ने उद्धव ठाकरे गुट को राज्य में विधानसभा उपचुनावों के पूरा होने तक ‘मशाल’ चुनाव चिह्न रखने की अनुमति दी. आयोग ने कहा कि वर्ष 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिवसेना के 55 विजयी उम्मीदवारों में से एकनाथ शिंदे का समर्थन करने वाले विधायकों के पक्ष में लगभग 76 फीसदी मत पड़े. महाराष्ट्र में 2019 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना के विजयी उम्मीदवारों के पक्ष में मिले मतों से 23.5 प्रतिशत मत उद्धव ठाकरे धड़े के विधायकों को मिले थे.


यह भी पढ़ें: Shiv Sena Symbol: नाम और सिंबल दोनों गंवाने का झटका कैसे बर्दाश्त करेगा उद्धव ठाकरे गुट? संजय राउत ने कह दी ये बात