(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shiv Sena: सावरकर को भारत रत्न समेत एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना की बैठक में पेश हुए ये प्रस्ताव
Shiv Sena Symbol Row: सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई प्रस्ताव पेश हुए, जिसमें से एक प्रस्ताव सावरकर को भारत रत्न की मांग को लेकर थी.
Eknath Shinde Shiv Sena Meeting: एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट ने मंगलवार को अपनी पहली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की, जब चुनाव आयोग ने उन्हें पार्टी का नाम और धनुष और तीर का प्रतीक आवंटित किया था. बैठक में प्रस्तावित प्रस्तावों में हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग भी शामिल थी. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की. बैठक में चर्चित एक अन्य प्रस्ताव चर्चगेट रेलवे स्टेशन का नाम पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री चिंतामनराव देशमुख के नाम पर रखा गया.
बैठक में चर्चा किए गए अन्य प्रस्ताव हैं:
1- राज्य में (भूमिपुत्र) को 80 प्रतिशत रोजगार प्रदान करना. सभी परियोजनाओं में 80 फीसदी नौकरियां स्थानीय युवाओं को दी जाएंगी.
2- मराठी भाषा को एलीट (अभिजात) भाषा का दर्जा दिया जाएगा.
3- यूपीएससी और एमपीएससी के मराठी छात्रों को मजबूत समर्थन प्रदान करने के लिए.
उद्धव ठाकरे गुट ने भी की थी ये मांग
संयोग से, शिवसेना के उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले गुट ने भी सावरकर के लिए भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न की मांग की है. पिछले हफ्ते, भारत के चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट को शिवसेना का नाम और धनुष और तीर का पार्टी चिन्ह आवंटित किया. यह उद्धव ठाकरे गुट के लिए एक बड़ा झटका था, जो पिछले साल शिंदे की बगावत के बाद से पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह पर दावा ठोक रहा है.
बता दें, उद्धव ठाकरे गुट के हाथ से शिवसेना का नाम और सिंबल जाने के बाद इसे उनके लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. अभी महाराष्ट्र में दो सीटों पर उपचुनाव भी होने हैं. शिंदे गुट की शिवसेना अब इस मुद्दे को चुनाव में भी भुनाने की कोशिश करेगी.