Shiv Sena Symbol Row: उद्धव ठाकरे समेत विपक्ष के पैरों तले खिसक गई जमीन, मैं बोलूंगा तो कई लोगों को...' एकनाथ शिंदे का पलटवार
Eknath Shinde on Uddhav Thackeray: सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि चुनाव आयोग का फैसला हमारे पक्ष में आया है और उद्धव ठाकरे समेत विपक्ष के पैरों तले जमीन खिसक गई है. उन्होंने संजय राउत पर निशाना साधा है.
![Shiv Sena Symbol Row: उद्धव ठाकरे समेत विपक्ष के पैरों तले खिसक गई जमीन, मैं बोलूंगा तो कई लोगों को...' एकनाथ शिंदे का पलटवार Shiv Sena Symbol Row Eknath Shinde ECI decision Uddhav Thackeray and opposition reaction Shiv Sena Symbol Row: उद्धव ठाकरे समेत विपक्ष के पैरों तले खिसक गई जमीन, मैं बोलूंगा तो कई लोगों को...' एकनाथ शिंदे का पलटवार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/23/9298824b65bea001c369606d171f22141677132945814359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Eknath Shinde VS Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा कि केंद्रीय चुनाव आयोग का फैसला हमारे पक्ष में आने से उद्धव ठाकरे और विपक्ष के पैरों तले रेत खिसक गई है . हम जो जल्दबाजी में फैसले ले रहे हैं, उससे वे डरे हुए हैं, व्याकुल हैं. इसलिए वे हम पर आरोप लगा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हम उन्हें काम से जवाब देंगे.
'मैं दी हुई चीजों को कभी नहीं हटाता, अगर मैं बोलूंगा तो...'
एकनाथ शिंदे ने बयान दिया कि इस पर कोई बात नहीं होगी. अगर मैं बात करूंगा तो इससे कई लोगों को परेशानी होगी. हम धन के मोह में नहीं हैं, कभी थे ही नहीं. हमें किसी का धन नहीं चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि बाला साहेब के विचार ही हमारी संपदा हैं.
MPSC पर क्या बोले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे?
हम एमपीएससी का मसला सुलझा रहे हैं. इस समय चुनाव आयोग और कोर्ट में काम चल रहा है. अब कुछ लोगों को चुनाव आयोग से एलर्जी है. वे मुझे ट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, हम उस प्रश्न को हल करते हैं जो MPSC प्रश्न का राजनीतिकरण किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि हम राजनीति नहीं करना चाहते, हम समस्या समाधानकर्ता हैं.
संजय राउत पर क्या बोले सीएम एकनाथ शिंदे?
हमने धनुष बाण और शिवसेना नाम का स्वागत किया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव आयोग का रिजल्ट स्थाई होता है और असली शिवसेना हमारे साथ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीकांत शिंदे द्वारा संजय राउत को दी गई धमकी कानून व्यवस्था को बाधित करने और अपने लिए शोहरत और सहानुभूति हासिल करने का महज एक हथकंडा है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि गृह विभाग के माध्यम से विस्तृत जांच कराई जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)