Maharashtra Political Crisis: ठाकरे गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत द्वारा की गई आपत्तिजनक आलोचना पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने जवाब दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा, "आलोचना करने वालों को आलोचना करने दीजिए, वे जितनी आलोचना करते रहेंगे, मैं उतनी ही मेहनत से जवाब दूंगा." मुख्यमंत्री छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर आयोजित शिवजन्मोत्सव कार्यक्रम में आगरा में थे. उस वक्त बोलते हुए उन्होंने संजय राउत के बयान का संज्ञान लिया था.


'मैं उनकी आलोचना का जवाब काम से दूंगा' 
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "राजनीति का स्तर कितना भी नीचे क्यों न हो, महाराष्ट्र की जनता समझदार है. वे सही समय पर जवाब देंगे. मैं स्तर नहीं छोडूंगा, नीची भाषा में आलोचना करने वालों को आलोचना करने दीजिए. जितना वे आलोचना करेंगे, मैं काम से जवाब दूंगा. वे जो कुछ भी कहेंगे, हम काम से जवाब देंगे. हम महाराष्ट्र के समग्र विकास के लिए दिन-रात काम करेंगे. वे लोग जितना आरोप लगाते हैं, मैं उससे दस गुना अधिक करूंगा." 


संजय राउत ने क्या कहा?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल (19 फरवरी) पुणे के दौरे पर थे. अपनी पुणे यात्रा के दौरान, अमित शाह ने 'मोदी @ 20' पुस्तक के लॉन्च कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम में अपने भाषण में अमित शाह ने यूपीए सरकार और उद्धव ठाकरे की आलोचना की थी. फिर इसका जवाब देते हुए संजय राउत ने बीजेपी और शिंदे गुट के नेताओं को आड़े हाथ लिया. अमित शाह द्वारा उद्धव ठाकरे की आलोचना का जवाब देते हुए सांसद संजय राउत ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया.


नासिक में संजय राउत के खिलाफ केस दर्ज
इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से उद्धव ठाकरे की आलोचना का जवाब देते हुए संजय राउत ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ बीजेपी की भी आपत्तिजनक भाषा में आलोचना की थी. संजय राउत के खिलाफ नासिक और ठाणे में मामला दर्ज किया गया है. शिंदे गुट के नेता योगेश बेलदार की शिकायत पर संजय राउत के खिलाफ नासिक के पंचवटी थाने में मामला दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें: Shiv Sena Symbol Row: शिवसेना पार्टी कार्यालय पर शिंदे गुट ने किया कब्जा, हटाए बोर्ड और बैनर, जानें पूरा मामला