Shiv Sena Symbol Row: 'चोरों-गैंगस्टरों का पक्ष न लें, ध्यान रहे कि आप गृह मंत्री हैं'; फडणवीस पर संजय राउत का पलटवार
Maharashtra Political Crisis: देवेंद्र फडणवीस ने संजय राउत के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि वह केवल सनसनी पैदा करना चाहते थे. इस पर संजय राउत ने पलटवार करते हुए कहा कि 'चोरों-गैंगस्टरों का पक्ष न लें'.
Eknath Shinde vs Uddhav Thackeray: ठाकरे गुट के नेता सांसद संजय राउत द्वारा उन्हें मारने के लिए सुपारी दिए जाने का आरोप लगाने के बाद हंगामा मच गया है. राज्य के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया कि संजय राउत के आरोप सिर्फ सनसनी पैदा करने के लिए हैं. संजय राउत ने फडणवीस को जवाब दिया है. चोरों और गुंडों का साथ न दें. संजय राउत ने फडणवीस को जवाब दिया है कि उन्हें पता होना चाहिए कि वह गृह मंत्री हैं.
मारने की सुपारी देने का आरोप
ठाकरे सांसद संजय राउत ने राज्य के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर जान से मारने की सुपारी देने का आरोप लगाया है. सांसद संजय राउत ने आरोप लगाया कि ठाणे के कुख्यात गैंगस्टर राजा ठाकुर और उनके गैंग को सांसद श्रीकांत शिंदे ने उन पर हमला करने के लिए सुपारी दी थी. संजय राउत ने इस संबंध में आज उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस को एक पत्र लिखा है.
देवेंद्र फडणवीस ने दिया जवाब
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संजय राउत के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि वह केवल सनसनी पैदा करना चाहते थे. फडणवीस ने कहा कि सुरक्षा के मुद्दों को राजनीति से जोड़ना बहुत गलत है, बिना किसी सबूत के इस तरह के आरोप लगाना और भी गलत है. संजय राउत हों या कोई भी, अगर वे असुरक्षित महसूस करते हैं, तो क्या यह असुरक्षा है, क्या उन्हें कुछ सुरक्षा देने की जरूरत है? उन्होंने कहा कि यह सारी कार्रवाई खुफिया विभाग कर रहा है. फडणवीस ने कहा कि राउत अब बिना सिर के आरोप लगा रहे हैं और सोच रहे हैं कि उन्हें क्या जवाब दिया जाए.
संजय राउत का पलटवार
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के दिए जवाब पर संजय राउत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदार गृह मंत्री का जवाब नहीं है. संजय राउत ने यह भी कहा कि सनसनी पैदा करने की शिक्षा आपके संस्थान में सीखी जा रही है, बालासाहेब ठाकरे स्कूल में नहीं. चोरों और गुंडों का पक्ष न लें. राउत ने यह भी कहा कि आपको पता होना चाहिए कि आप गृह मंत्री हैं.