Shiv Sena Symbol Row: शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, क्या सीएम शिंदे स्वीकार करेंगे पार्टी प्रमुख का पद?
Eknath Shinde vs Uddhav Thackeray: सीएम शिंदे गुट की ओर से शाखाओं के साथ पार्टी को मजबूत करने पर फोकस किया जाएगा. इसके लिए कार्यकारिणी समिति को बुलाकर विभिन्न प्रस्ताव पेश किए जाएंगे.
Maharashtra Political Crisis: केंद्रीय चुनाव आयोग (ECI) के फैसले के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) एक्शन मोड में आ गए हैं. शिवसेना पार्टी (Shiv Sena) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आज अहम बैठक होगी. शाम 7 बजे ताज प्रेसिडेंट होटल में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई में बैठक होगी. सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या एकनाथ शिंदे पार्टी अध्यक्ष का पद स्वीकार करेंगे.
एकनाथ शिंदे के मुख्य नेता चुने जाने की संभावना
एबीपी मांझा के अनुसार, इस बीच आज के कार्यकारिणी सत्र में कार्य प्रस्ताव पेश किए जाएंगे. साथ ही एकनाथ शिंदे के मुख्य नेता चुने जाने की संभावना है. आज की बैठक यह भी तय करेगी कि अब से दिए जाने वाले एबी फार्म पर किसके हस्ताक्षर होंगे. इस बीच शिवसेना के पदाधिकारी, सांसद, विधायक इस बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में शिवसेना की नई चाल को लेकर अहम फैसले लिए जाने की संभावना है. शिंदे गुट की ओर से शाखाओं के साथ-साथ पार्टी को मजबूत करने पर फोकस रहेगा. इसके लिए कार्यकारिणी समिति को बुलाकर विभिन्न प्रस्ताव पेश किए जाएंगे.
क्या निर्णय लिए जाएंगे?
एकनाथ शिंदे को प्रमुख नेता चुना जाएगा.
महत्वपूर्ण नेता सचिव तय करेंगे.
भविष्य में यह तय किया जाएगा कि एबी फार्म पर किसके हस्ताक्षर होंगे.
एकनाथ शिंदे को शिवसेना पार्टी का नाम और धनुष चुनाव आयोग ने दिया है. इसे उद्धव ठाकरे के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद अब एकनाथ शिंदे अपने सभी विधायकों और सांसदों के साथ अयोध्या दौरे पर जाएंगे. खबर है कि अगले हफ्ते उनका अयोध्या दौरा तय है. अयोध्या दौरे से आने के बाद महंतों द्वारा दिए गए धनुष-बाण को पूरे प्रदेश में बांटा जाएगा.