Supreme Court Live Transcription: सुप्रीम कोर्ट के फैसले और आदेश कई दिनों से वेबसाइट पर सार्वजनिक किए जा रहे थे. लेकिन मामले की सुनवाई के दौरान वकील और जज द्वारा बोले गए हर वाक्य को भी सार्वजनिक किया जाएगा. इसे सुप्रीम कोर्ट का अहम कदम माना जा रहा है. इसकी शुरुआत महाराष्ट्र राजनीतिक संकट के मामले से हुई है. सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष मामले में पांच जजों की संविधान पीठ के समक्ष पहले दिन की दलीलें जारी कर दी हैं.


सुनवाई के बाद कल 64 पेज की पीडीएफ जारी
एबीपी मांझा के अनुसार, यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से किया जाएगा. सुनवाई के दौरान बोले गए हर वाक्य को टेरेस नाम की कंपनी लिखित रूप में उपलब्ध कराएगी. पांच जजों की संविधान पीठ के सामने सुनवाई के दौरान एक स्क्रीन लगाई गई है. वकीलों की दलीलें, मुख्य न्यायाधीश की टिप्पणी इस स्क्रीन पर पढ़ी जा सकती है. महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष की सुनवाई के बाद कल 64 पेज की पीडीएफ जारी की गई है.


छात्रों को मिलेगा लाभ
महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष की सुनवाई की शुरुआत में चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने वकीलों को इस बारे में जानकारी दी है. कोर्ट में मौजूद सभी वकील स्क्रीन पर सुनवाई के दौरान क्या होता है पढ़ सकेंगे. चंद्रचूड़ ने कहा कि इन बातों को भविष्य में रिकॉर्ड के तौर पर रखा जाएगा. इसका लाभ कानून और न्यायशास्त्र की पढ़ाई कर रहे छात्रों को मिलेगा. ये सभी दलीलें सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड की जाएंगी.


वकीलों ने फैसले का स्वागत किया
चीफ जस्टिस की घोषणा के बाद वकील कपिल सिब्बल, सॉलिसिटर जनरल मेहता समेत कोर्ट में मौजूद सभी वकीलों ने फैसले का स्वागत किया है. महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष की सुनवाई के बाद से यह सुविधा पायलट आधार पर शुरू की गई है. जल्द ही इस तरीके का इस्तेमाल सभी सुनवाईयों के लिए किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Shiv Sena Symbol Row: 'चोरों-गैंगस्टरों का पक्ष न लें, ध्यान रहे कि आप गृह मंत्री हैं'; फडणवीस पर संजय राउत का पलटवार