Shiv Sena Symbol: उद्धव ठाकरे ने बुलाई आपात बैठक, विधायक और सांसद रहेंगे मौजूद, इस मुद्दे पर हो सकती है चर्चा
Uddhav Thackeray Meeting: उद्धव ठाकरे ने मुंबई के मातोश्री में पार्टी की तत्काल बैठक बुलाई है. इस बैठक में विधायक, सांसद और कई नेता मौजूद रहेंगे. बैठक में आगे की राजनीति पर चर्चा संभव है.
Shinde Vs Thackeray: चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को शिवसेना पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह धनुष बाण दे दिया है. इस आदेश से उद्धव ठाकरे गुट को बड़ा झटका लगा है. एबीपी मांझा के अनुसार, इसके बाद उद्धव ठाकरे ने आज (18 फरवरी) पार्टी की आपात बैठक बुलाई है. इस बैठक में सभी विधायक, सांसद और नेता शामिल होंगे. यह बैठक मातोश्री में दोपहर एक बजे होगी.
क्षेत्र के विधायक और सांसद मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं
एकनाथ शिंदे को शिवसेना पार्टी का नाम और धनुष बाण चुनाव आयोग ने दिया है. इसे उद्धव ठाकरे के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. इस फैसले के बाद उद्धव ठाकरे ने आज पार्टी की अहम बैठक बुलाई है. चुनाव आयोग के फैसले के बाद इस बैठक में आगे की भूमिका क्या होगी, इस पर चर्चा होने की संभावना है. इस बैठक के लिए क्षेत्र के विधायक और सांसद तुरंत मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं.
21 फरवरी से कोर्ट में नियमित सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में सत्ता संघर्ष पर 21 फरवरी से नियमित सुनवाई होगी. उद्धव ठाकरे ने मांग की थी कि कोर्ट के फैसले से पहले चुनाव आयोग को फैसला नहीं देना चाहिए. उन्होंने पूछा, कोर्ट के फैसले से पहले चुनाव आयोग को फैसला देने की इतनी जल्दी क्यों थी? इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, हम चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ जल्द से जल्द सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.
उद्धव ठाकरे ने मीडिया से बातचीत करते हुए चुनाव आयोग के फैसले पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, न्यायपालिका कैसे दबाव में आएगी, इसके कई उदाहरण हमने देखे हैं. लेकिन यह फैसला बेहद अप्रत्याशित है, क्योंकि करीब छह महीने से सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है. अब उनकी लगातार सुनवाई शुरू होगी. हमने मांग की थी कि चुनाव आयोग को नतीजे आने तक कोई फैसला नहीं देना चाहिए. कल का नतीजा लोकतंत्र के लिए बहुत खतरनाक है.