Uddhav Thackeray on PM Modi: शिवसेना और धनुषबाण के छीनने के बाद उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रतिक्रिया दी है. इस बार उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. उद्धव ठाकरे ने आलोचना की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाल किले से कहना चाहिए कि लोकतंत्र खत्म हो गया है. इसके अलावा उद्धव ठाकरे ने यह भी ऐलान किया है कि वे चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. 


उद्धव ठाकरे में पीएम मोदी पर साधा निशाना
एबीपी मांझा में छपी खबर के अनुसार, उद्धव ठाकरे ने कहा, लोकतंत्र की दृष्टि से चुनाव आयोग का यह परिणाम बेहद खतरनाक है. आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाल किले से यह घोषणा करनी चाहिए कि आजादी के 75 साल पूरे हो गए हैं. मोदी को घोषणा करनी चाहिए कि लोकतंत्र को सम्मान देकर निरंकुशता शुरू हो गई है. न्यायपालिका कैसे दबाव में आएगी, इसके कई उदाहरण हमने देखे हैं. आज का फैसला बेहद अप्रत्याशित है, क्योंकि यह सुप्रीम कोर्ट में लगभग छह महीने से चल रहा है. अब उनकी लगातार सुनवाई शुरू होगी.


चुनाव आयोग को नतीजे आने तक फैसला नहीं देना चाहिए. शायद एक-दो महीने में मुंबई नगर निगम के चुनाव हो जाएं. वे मुंबई से भीख मांगकर दिल्लीवालों के दरवाजे पर खड़े होना चाहते हैं. उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना संकट में नहीं है. 


उद्धव ठाकरे अब आगे क्या करेंगे?
उन्होंने मजाक में कहा कि भले ही उन्हें शाही मान्यता मिल जाए, चोर फिर भी चोर ही रहता है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि हिम्मत है तो चुनाव लड़ो. चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ जल्द से जल्द सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं. चोर को राजकीय मान्यता मिल जाने पर भी वह चोर ही रहता है. उद्धव ठाकरे ने चेतावनी दी है कि चोर को चोरी हजम नहीं होगी. 


शिवसेना भवन पर दावा? क्या बोले ठाकरे
एकनाथ शिंदे करेंगे शिवसेना भवन पर दावा? इस सवाल पर ठाकरे ने कहा, 'क्या शिवसेना भवन पर दावा दायर करना जरूरी है?' ठाकरे ने यह भी कहा कि चुनाव आयुक्तों का चयन उसी प्रक्रिया से किया जाना चाहिए जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों का चयन किया जाता है. ठाकरे ने यह भी कहा कि ऐसे में कोई भी अमीर व्यक्ति विधायक को खरीदकर देश का प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री बन सकता है.


ये भी पढ़ें: Shiv Sena Symbol: 'एक बार नाम चला गया...', राज ठाकरे की उद्धव को नसीहत, बालासाहेब की वीडियो शेयर कर जड़ा 'तमाचा'