Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र (Maharashtra) में सियासी संग्राम जारी है. यहां बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बागी विधायक एकनाथ शिंदे के गढ़ ठाणे जिले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के समर्थन में रविवार को रैलियां निकालीं. झंडे लेकर और ठाकरे के समर्थन में नारे लगाते हुए ऐसी ही रैलियां वसई, विरार और पालघर के अन्य हिस्सों में भी निकाली गईं. पालघर भी शिंदे का गढ़ माना जाता है. रैलियों में सैकड़ों पुरुष और महिला कार्यकर्ता शामिल हुए.


शिंदे समर्थकों ने भी निकाली रैली
वहीं भायंदर में ऐसी एक रैली को नेता विनोद घोसालकर ने संबोधित किया जबकि ठाणे से लोकसभा सांसद रंजन विचारे इसमें शामिल नहीं हुए. इस बीच, विधायक प्रताप सरनाइक के नेतृत्व में शिंदे समर्थक रैली निकाली गयी जबकि बागियों का समर्थन करने वालों ने ठाणे शहर में राज्यसभा सदस्य संजय राउत के पुतले फूंके.


राज्यपाल ने बागी विधायकों को तत्काल सुरक्षा देने को कहा
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर शिंदे खेमे के विधायकों और उनके परिवार वालों को तत्काल सुरक्षा देने को कहा है. बता दें कि बीते दिन बागी विधायकों ने प्रेस के माध्यम से अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की थी. इससे पूर्व आज ही  केंद्र सरकार शिंदे गुट के उन 16 विधायकों को Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है जिन्हें निलंबन का नोटिस भेजा गया है.


16 बागी विधायकों के खिलाफ नोटिस
आपको बता दें कि शनिवार को शिवसेना ने 16 बागी विधायकों को अयोग्यता नोटिस जारी किया, जिनके बारे में शिवसेना ने दावा किया था कि वह इस सप्ताह के शुरू में उद्धव द्वारा बुलाई गई पार्टी की बैठक में शामिल नहीं हुए थे. विधायकों को जवाब देने के लिए सोमवार तक का समय दिया गया है, जिसमें विफल रहने पर 16 विधायकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra Political Crisis Live: सुप्रीम कोर्ट पहुंची महाराष्ट्र की सिसासी लड़ाई, शिंदे गुट की अर्जी पर आज होगी सुनवाई, अयोग्यता की कार्रवाई पर रोक की मांग


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के सामने आए 6493 नए मामले, पांच मरीजों की गई जान