Nitesh Rane on Aaditya Thackeray: महाराष्ट्र के सत्ता हस्तांतरण विवाद पर अंतिम फैसला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा है. अगले कुछ दिनों में रिजल्ट आ सकता है. लेकिन इस अहम नतीजे से पहले उद्धव गुट के नेता और विधायक आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की बगावत को लेकर कई बड़े दावे किये हैं और कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. आदित्य ठाकरे के बयान के बाद से एकबार फिर महाराष्ट्र की राजनीति का पारा चढ़ गया है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. 


आदित्य ठाकरे के बयान पर नितेश राणे का जवाब
आदित्य ठाकरे ने कहा कि एकनाथ शिंदे जब पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मातोश्री आवास पर आए तो सचमुच रो पड़े थे, अब बीजेपी नेता नितेश राणे ने इस पर ट्वीट किया है. नितेश राणे ने ट्वीट कर कहा है कि वह जल्द ही इस राज का पर्दाफाश करना शुरू करेंगे. उन्होंने ट्वीट किया कि 'जेल के डर से शिंदे साहब बीजेपी के साथ चले गए... फिर दिशा सालैन के केस के डर से पेंग्विन और यूटी ने किसी के हाथ-पांव पकड़ लिए. 'मेरे दोस्त पिक्चर अभी बाकी है'. अब सबकी निगाह नितेश राणे पर टिकी है की वो क्या करते हैं.


आदित्य ठाकरे का वो बयान
आदित्य ठाकरे राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी के साथ हैदराबाद विश्वविद्यालय के एक दिवसीय दौरे पर गए थे. आदित्य ठाकरे ने छात्रों से बातचीत के दौरान सीएम शिंदे को लेकर बड़े बयान दिए और उनपर हमला बोला. आदित्य ठाकरे ने एक बयान में कहा, 'एकनाथ शिंदे ने जेल जाने के डर से बगावत का आह्वान कर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली. आदित्य ठाकरे ने दावा किया है कि एकनाथ शिंदे पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास पर आए और सचमुच रो पड़े.


इसको लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा छिड़ गई है. आदित्य ठाकरे ने कहा, 'ये 40 लोग वहां अपनी सीट और पैसे के लिए गए हैं. वर्तमान मुख्यमंत्री मेरे घर आए और उस समय रोए थे. उस वक्त उन्होंने कहा था कि अगर मैं बीजेपी के साथ नहीं गया तो मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Sanjay Raut: एकनाथ शिंदे को लेकर आदित्य ठाकरे के दावे पर अब बोले संजय राउत, कहा- उनको जेल जाने का डर था...