Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में मुंबई की उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट को लेकर महाविकास अघाड़ी में विवाद गहराता जा रहा है. शिवसेना (UBT) की ओर से इस सीट पर प्रत्याशी मैदान में उतारने के बाद सियासी जंग छिड़ गई है. इस बीच शिवसेना यूबीटी के नेता ने अपनी पार्टी का बचाव करते हुए कांग्रेस नेता संजय निरुपम पर तंज कसा है. उद्धव ठाकरे गुट शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने संजय निरुपम को नसीहत देते हुए इस मसले पर कांग्रेस नेतृत्व से बातचीत करने को कहा है. 


शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि जब हमने 2019 में मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट जीती है तो चुनाव लड़ना हमारा अधिकार बनता है. बता दें कि शिवसेना (UBT) की ओर से शनिवार को मुंबई की उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट अमोल कीर्तिकर को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.


शिवसेना यूबीटी का संजय निरुपम पर हमला


शिवसेना (यूबीटी) के नेता आनंद दुबे ने कहा, "संजय निरुपम 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव हार गए थे. उनके पास अपनी पार्टी में कोई पोर्टफोलियो भी नहीं है. शायद यही कारण है कि उन्हें 'इंडिया' गठबंधन या एमवीए (MVA) की बैठकों में आमंत्रित नहीं किया जा रहा है. जब हमने 2019 में मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट जीती, तो चुनाव लड़ना हमारा अधिकार था. अगर संजय निरुपम दोबारा चुनाव लड़ना चाहते हैं तो उन्हें यह बात कांग्रेस पार्टी को बतानी चाहिए, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं.''






संजय निरुपम का उद्धव ठाकरे पर तंज


दरअसल, शिवसेना (UBT) की ओर से जब उद्धव ठाकरे ने अमोल कीर्तिकर को अपना प्रत्याशी घोषित किया तो कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने इस पर सवाल खड़े किए हैं. संजय निरुपम ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिना सीट शेयरिंग फाइनल हुए ही मुंबई की उत्तर-पश्चिम सीट से एमवीए के प्रत्याशी का ऐलान कर दिया गया. MVA की कई बैठकें होने के बावजूद अभी सीट शेयरिंग को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अभी 8 से 9 सीट पर फैसला नहीं हुआ है, इसमें से एक सीट यह भी है. संजय निरुपम ने तंज कसते हुए उद्धव ठाकरे को बची-खुची शिवसेना का मुखिया बताया.


ये भी पढ़ें:


Lok Sabha Election 2024: क्या महाराष्ट्र MVA और प्रकाश आंबेडकर में बनी बात? सीट शेयरिंग पर संजय राउत का बड़ा बयान