Maharashtra News: महाविकास अघाड़ी (MVA) के घटक दल उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट की शिवसेना यूबीटी और कांग्रेस के बीच सांगली सीट पर सहमति नहीं बन पाई है. दोनों ही इस सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में है. सूत्रों के मुताबिक सांगली की लड़ाई में उद्धव गुट और कांग्रेस कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं. उद्धव गुट ने पहले ही सांगली से चन्द्रहार पाटिल के रूप में  अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. 


उधर, कांग्रेस सांगली में फ्रेंडली फाइट करने की तैयारी कर रही है. दरअसल सांगली कांग्रेस की पारंपरिक सीट रही है. मुंबई की नार्थ वेस्ट सीट पर भी संजय निरुपम ने फ्रेंडली फाइट का सुझाव दिया था. महाविकास अघाड़ी में सीट साझेदारी का फॉर्मूला आधिकारिक रूप से घोषित नहीं किया गया है लेकिन शिवसेना यूबीटी ने 17 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. इस एलान के बाद वंचित बहुजन अघाड़ी ने न केवल गठबंधन तोड़ दिया. हालांकि एमवीए के नेता अभी भी प्रकाश अंबेडकर का इंतजार कर रहे हैं. 



शरद पवार गुट को मिलेगी इतनी सीटें
वहीं, दूसरी तरफ शिवसेना-यूबीटी अपनी दूसरी लिस्ट के साथ भी तैयार है. पार्टी नेता संजय राउत ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि हम जल्द ही नॉर्थ मुंबई सीट, ठाणे, कल्याण, उत्तरी मुंबई, पालघर और जलगांव के नामों की घोषणा करेंगे. उधर, शरद पवार गुट का कहना है कि उन्हें एमवीए में 10 सीटें मिलेंगी. पार्टी नेता जयंत पाटिल ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि हम एक-दो दिन में प्रत्याशियों के नाम जाहिर कर देंगे. कुछ चीजों को लेकर अभी चर्चा होनी बाकी है. उसके बाद उम्मीदवार का एलान होगा.


महाराष्ट्र में पांच चरणों में चुनाव
महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं. महाराष्ट्र में पांच चरणों में मतदान कराएं जाएंगे. अप्रैल में 19 और 26 तारीख को मतदान कराया जाएगा जबकि बाकी तीन चरणों का मतदान, 7, 13 और 20 मई को कराया जाएगा.