(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
शिवसेना UBT ने जारी की 4 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, जलगांव और पालघर से किसे मिला टिकट
UBT Shiv Sena Candidates List: लोकसभा चुनाव को लेकर उद्धव ठाकरे ने आज शिवसेना उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में चार नामों की घोषणा की गई है.
Uddhav Thackeray Shiv Sena UBT List: उद्धव ठाकरे ने शिवसेना UBT उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट आज जारी कर दी है. उद्धव ठाकरे ने कल्याण डोम्बीवली से वैशाली दरेकर, हातकणंगले से सत्यजीत पाटिल, जलगांव से करण पवार और पालघर से भारती कामडी को टिकट दिया है.
सांगली सीट को लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस सीट पर हम कल से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे. फ्रेंडली फाइट जैसी कोई बात नही होती है. आप या तो फ्रेंडशिप करो या फाइट करो. दूसरी लिस्ट में कुल 4 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया. उद्धव ठाकरे ने अब तक 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.
शिवसेना UBT में बीजेपी सांसद शामिल
इस बीच, जलगांव से बीजेपी के मौजूदा सांसद उन्मेश पाटिल शिवसेना ठाकरे गुट में शामिल हो गए हैं. आज वह उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हो गए. उन्मेश पाटिल का टिकट बीजेपी ने काट दिया है. इसके बाद उन्मेश पाटिल नाराज बताये जा रहे थे. उनके शिवसेना UBT में शामिल होने से पहले ये कयास लगाये जा रहे थे कि उन्हें जलगांव से टिकट मिलेगा, लेकिन ठाकरे ने जलगांव से करण पवार को मैदान में उतारा है.
शिवसेना UBT उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट
बुलढाणा - नरेंद्र खेडेकर
यवतमाल-वाशिम - संजय देशमुख
मावल - संजोग वाघेरे-पाटिल
सांगली - चंद्रहार पाटिल
हिंगोली - नागेश पाटिल आष्टीकर
छत्रपति संभाजीनगर - चंद्रकांत खैरे
धाराशिव - ओमराजे निंबालकर
शिरडी - भाऊसाहबर वाघचौरे
नासिक - राजाभाई वाजे
रायगढ़ - अनंत गीते
सिंधुदुर्ग - रत्नागिरी - विनायक राउत
ठाणे - राजन विचारे
मुंबई- उत्तरपूर्व - संजय दीना पाटिल
मुंबई- दक्षिण - अरविंद सावंत
मुंबई- उत्तर पश्चिम - अमोल कीर्तिकर
परभणी - संजय जाधव
मुंबई दक्षिण मध्य - अनिल देसाई
कल्याण लोकसभा - वैशाली दरेकर
हातकणंगले - सत्यजीत पाटिल
पालघर - भारती कामडी
जलगांव - करण पवार
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. महाराष्ट्र में पांच चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. इस बीच महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग को लेकर कई सीटों पर MVA नेताओं की सहमती नहीं बन पाई है. आज उद्धव ठाकरे, शरद पवार और कांग्रेस की तरफ से नाना पटोले की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी थी. लेकिन सहमति नहीं बन पाने के कारण इसे रद्द कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: BJP सांसद ने थामा शिवसेना UBT का झंडा, उद्धव ठाकरे बोले- 'कोई बड़ा भूकंप आएगा...'