स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को लेकर उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, 'उसके खिलाफ FIR...'
Uddhav Thackeray on Kunal Kamra Controversy: एकनाथ शिंदे गुट ने आरोप लगाया है कि कुणाल कामरा ने शिवसेना-यूबीटी से सुपारी लेकर ऐसी टिप्पणी की थी. इस पर उद्धव का जवाब आया है.

Kunal Kamra Controversy: कुणाल कामरा के समर्थन में आए उद्धव ठाकरे ने कहा कि ''कुणाल ने व्यग्य नहीं सत्य कहा है. आज मैं कहूंगा जिसने चोरी की वो गद्दार है. कल जिसने तोड़फोड़ की वो शिवसैनिक ने नहीं बल्कि गद्दार सेना ने की है.'' बता दें कि इससे पहले संजय राउत भी कह चुके हैं कि कुणाल के खिलाफ एफआईआर नहीं होनी चाहिए और उनके खिलाफ हो सकती है तो फिर पीएम मोदी और अमित शाह पर रोज केस होंगे.
'जिसने स्टूडियो को नुकसान पहुंचाया...'
उद्धव ठाकरे ने शिवसेना चीफ एकनाथ शिंदे पर हमला करते हुए कहा, ''इन गद्दारों को कोशियारी या दूसरे नेताओं या उनके लोगों द्वारा किया जाने वाले अपमान नहीं दिखाई देता. स्टूडियो को जिसने नुकसान पहुंचाया, उससे वसूल करना चाहिए. नागपुर दंगे की सुपारी और औरंगज़ेब की कब्र की सुपारी किसने दी?''
संजय निरुपम ने लगाया था 'सुपारी' लेने का आरोप
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने आरोप लगाते हुए कहा था कि सुपारी लेकर एकनाथ शिंदे को बदनाम किया जा रहा है. एनडीए के नेता को टारगेट किया जा रहा है. हम लोग एक राजनीतिक व्यक्ति हैं, राजनीतिक व्यंग हम लोग सहते हैं. लेकिन इतने निचले स्तर की टिप्पणी का हम विरोध करते हैं. वहीं, शिवसेना की ओऱ से कहा गया है कि अगर कुणाल कामरा माफी नहीं मांगते तो वह जहां हैं उन्हें ढूंढा जाएगा और उनपर कार्रवाई की जाएगी.
सीएम फडणवीस साफ कर चुके हैं अपना रुख
कुणाल कामरा ने अपने एक कॉमेडी इवेंट में एकनाथ शिंदे पर तल्ख टिप्पणी की थी जिस पर शिवसेना के कार्यकर्ता भड़क गए थे और स्टूडियो में तोड़फोड़ की थी जिसके बाद 11 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. हालांकि मामले में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि किसी को व्यंग्य और कॉमेडी करने का अधिकार है लेकिन किसी नेता को अपमानित करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. फडणवीस ने मामले में कानूनी कार्रवाई की भी बात कही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
