Maharashtra News Today: शिवसेना यूबीटी प्रमुख और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को महाविकास अघाड़ी की बैठक में कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हमारी सरकार के अच्छे काम की वजह से प्रदेश के मुसलमान एमवीए के साथ आए. एनआरसी (NRC) और सीएए (CAA) के दौरान मुस्लिमों के मन मे भय था.


पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के मुताबिक, 'मैंने कोरोना महामारी के दौर में स्टैंड लिया था कि देश को जो प्रेम करेगा उसे महाराष्ट्र से बाहर नहीं जाने दूंगा'. 


उद्धव ठाकरे ने एमवीए की बैठक के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले से कहा कि आप जिसे सीएम का चेहरा बनाएंगे मेरा खुलकर उसको समर्थन मिलेगा.बस सीट शेयरिंग को लेकर मत लड़िए. 


पीएम मोदी ने कसा तंज


महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे बैठक के दौरान केंद्र से लेकर राज्य सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने पीएम मोदी के बयानों का हवाला देते हुए कहा कि वे हिंदुत्व पर सवाल उठाते हैं. यह कितना तर्क संगत है. उन्होंने मुस्लिमों को अपने साथ बताते हुए मोदी की गारंटी का मजाक उड़ाया. ये भी कहा कि मोदी अब चल नहीं रही.


ये तय करेंगे सीएम का नाम 


पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि वह खुद शाकाहारी हैं, लेकिन मुर्गी काटने पर उन्हें दुख नहीं होता. सेक्युलर शब्द कहना ही पीएम मोदी की हार है. उद्धव ठाकरे ने चुनौती पेश करते हुए कहा कि हिम्मत है तो आज महाराष्ट्र के चुनाव की तारीख का ऐलान करो. नाना, शरद पवार, और पृथ्वीराज चव्हाण जो नाम सीएम के लिए देंगे, हम उसका समर्थन करेंगे. उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि कि तुम रहोगे या मैं रहूंगा. कार्यकर्ता इस जिद से चुनाव लड़े. 


Maharashtra: महाराष्ट्र बीजेपी को बड़ा झटका, पूर्व सांसद ने थामा कांग्रेस का दामन, कहा- 'वाजपेयी और आडवाणी का...'