Uddhav Thackeray News: शिवसेना यूबीटी के मुखिया उद्धव ठाकरे की तबीयत ठीक नहीं है. सोमवार (14 अक्टूबर) सुबह 8 बजे से रिलायंस अस्पताल में चेकअप लिए गए थे. यहां दिल में ब्लॉकेज का पता लगाने के लिए उद्धव ठाकरे की एंजियोप्लास्टी की गई.


उद्धव ठाकरे के करीबी ने बताया कि दशहरा रैली के बाद से ही शिवसेना यूबीटी प्रमुख ठीक महसूस नहीं कर रहे थे. इसके बाद सोमवार (14) अक्टूबर को अस्पताल चेकअप के लिए ले गए. उन्होंने बताया कि जांच के बाद पता चला है कि उनके दिल में ब्लॉकेज है. इससे पहले साल 2012 में भी उद्धव ठाकरे की एंजियोप्लास्टी हो चुकी है. दरअसल एंजियोप्लास्टी के जरिए ये पता लगाया जाता है कि मरीज के दिल में कोई ब्लॉकेज है या नहीं. ये इलाज की नॉन सर्जिकल प्रकिया है. इस जांच के बाद ही ये पता चला है कि उद्धव ठाकरे के हार्ट में ब्लॉकेज है.


जानकारी के मुताबिक उद्धव ठाकरे फिलहाल अस्पताल में ही भर्ती हैं. यहां ठाकरे डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. उनसे जुड़े करीबियों ने बताया कि 12 (अक्टूबर) को शनिवार दशहरा वाले दिन उद्धव ठाकरे ने शिवाजी पार्क में भाषण दिया था. इसके बाद से ही उनकी सेहत ठीक नहीं लग रही थी.


बता दें कि दशहरा रैली में उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार पर जमकर हमला बोला था. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि उनकी शिवसेना ही असली शिवसेना है. अपने भाषण के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा था कि हमारी पार्टी के नाम के साथ बालासाहेब ठाकरे का नाम जुड़ा हुआ है, इसलिए हमारी शिवसेना ही असली शिवसेना है.


उद्धव ठाकरे की तबीयत ठीक नहीं होना शिवसेना यूबीटी की चिंता बढ़ा सकता है. उनकी सेहत में गिरावट ऐसे समय में हुई है, जब चुनाव की तारीख का ऐलान किसी भी समय हो सकता है.


ये भी पढ़ें


Mumbai Toll Tax Free: मुंबई आने वाले हल्के वाहन चालकों को बंपर फायदा, अब इतने रुपये की होगी बचत?