Uddhav Thackeray on Hindutva: शिवसेना-यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने हिंदुत्व और राम मंदिर (Ram Mandir) के मुद्दे पर बीजेपी पर हमला बोला है. उद्धव ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग हमारे पास आते हैं और वे हमसे कहते हैं कि आपके हिंदुत्व और बीजेपी के हिंदुत्व (Hindutva) में अंतर है. आपका हिंदुत्व लोगों के घरों का चूल्हा जलाना है जबकि बीजेपी का हिंदुत्व लोगों के घरों को जलाना है. उद्धव ने यह बात पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान रविवार को कही.
उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मुस्लिम समुदाय के लोग हमारे पास आते हैं. जब मैं पूछता हूं कि आपको नहीं पता कि मैं शिवसेना का चीफ और हिंदू हृदय सम्राट का बेटा हूं. मैं एक कट्टर हिंदू हूं आप मेरे पास क्यों आते हैं? वे कहते हैं कि हमें पता चला है कि आपके हिंदुत्व में और बीजेपी के हिंदुत्व में फर्क है. आपका हिंदुत्व हमारे घरों के चूल्हे जलाना है और बीजेपी का हिंदुत्व लोगों के घर जलाना है. हमारे हृदय में राम और हाथ में कार्य, यही हमारा हिंदुत्व है और हम राष्ट्रवादी हिंदू हैं.' कभी उद्धव ठाकरे संयुक्त शिवसेना का नेतृत्व करते थे और पार्टी एनडीए गठबंधन का हिस्सा थी, लेकिन 2019 में यह एनडीए से अलग हो गई और महाविकास अघाड़ी की सरकार बनी. हालांकि 2022 में एकनाथ शिंदे के विद्रोह कर देने के बाद शिवसेना का विभाजन हो गया. इसके बाद से उद्धव ठाकरे लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं.
राम मंदिर के मुद्दे पर बीजेपी पर रहे हैं हमलावर
बता दें कि उद्धव ठाकरे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर भी बीजेपी पर हमलावर हैं. उन्हें प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता तो मिला था लेकिन वह अयोध्या नहीं गए थे. पार्टी के नेता संजय राउत ने यहां तक कह दिया था कि यह राष्ट्रीय कार्यक्रम नहीं बल्कि बीजेपी का कार्यक्रम है. यह बीजेपी की रैली है. बीजेपी का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद हम अयोध्या जाएंगे.