Uddhav Thackeray: 'बांग्लादेश के हिंदुओं की जिम्मेदारी मोदी...', उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार से कही ये बात
Uddhav Thackeray News: शिवसेना-यूबीटी के नेता उद्धव ठाकरे ने बुधवार को बांग्लादेश संकट, विनेश फोगाट के ओलिंपिक में प्रदर्शन, सलमान खुर्शीद के बयान समेत विभिन्न मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
![Uddhav Thackeray: 'बांग्लादेश के हिंदुओं की जिम्मेदारी मोदी...', उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार से कही ये बात Shiv Sena UBT Chief Uddhav Thackeray Reaction On bangladesh crisis Hindu PM Narendra Modi ann Uddhav Thackeray: 'बांग्लादेश के हिंदुओं की जिम्मेदारी मोदी...', उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार से कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/07/742beaaf2592f84bb0424ca81ea275911723014852197490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uddhav Thackeray Latest News: शिवसेना-यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने बांग्लादेश के मौजूदा राजनीतिक हालात और वहां से आ रही हिंसा की खबरों पर कहा कि बांग्लादेश के हिंदुओं की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है, केंद्र सरकार को हिंदुओं की रक्षा करनी चाहिए. बता दें कि उद्धव ठाकरे इंडिया गठबंधन के नेताओं से मुलाकात करने और विधानसभा चुनाव की आगे की रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए दिल्ली में हैं.
उद्धव ठाकरे ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेस में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के बयान पर कहा, ''यह एक मैसेज होता है. श्रीलंका में हुआ, बांग्लादेश में हुआ तो इससे साफ है आम जनता की ताकत क्या है. सामान्य जनता के सामने कोई ताकतवर नहीं है. जनता का न्यायालय बड़ा होता है.'' बांग्लादेश की घटना का जिक्र करते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा था, ''बांग्लादेश में जिस तरह की घटनाएं घटित हो रही हैं, वैसी भारत में भी हो सकती हैं. भले ही सतह पर चीजें सामान्य ही क्यों ना नजर आएं.''
विनेश फोगाट पर मुझे गर्व- उद्धव ठाकरे
उधर, रेस्लर विनेश फोगाट के ओलिंपिक प्रदर्शन को लेकर भी उद्धव ठाकरे ने प्रतिक्रिया दी. उद्धव ने कहा, ''विनेश फोगाट पर मुझे गर्व है, जो आंदोलन कर रहे थे, उन्हें खालिस्तानी और रजाकार बोला गया था. लेकिन, आज क्या है, बांग्लादेश में जो आंदोलन के लिए उतरे, तो सत्ता में रहकर जो लोग खुद को बड़ा मानते हैं, उनके लिए बांग्लादेश एक संदेश है.'' विनेश फोगाट ने ओलिंपिक के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन मैच से पहले अधिक वजन के कारण अयोग्य हो गईं.
अमित शाह पर उद्धव ठाकरे का पलटवार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर शिवसेना यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे ने कहा, ''मुझे औरंगजेब फैन्स क्लब का अध्यक्ष बोलने वाले अभी चुप क्यों हैं? बांग्लादेश के मुद्दे पर मोदी मौजूद क्यों नहीं थे. हिंदू कहते हैं तो जाकर हिंदूओं की रक्षा कीजिए.''
ये भी पढ़ें- Mumbai: मॉडलिंग कराने के बहाने इंजीनियरिंग की छात्रा से रेप, ब्लैकमेल कर 45 लाख ठगे और फिर....
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)