'आप समाधान निकालें हम आपके...', मराठा आरक्षण पर मंच से क्या बोले उद्धव ठाकरे
Maratha Reservation: मराठा आरक्षण के मुद्दे पर शिवसेना-यूबीटी के नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य सरकार को घेरा और उन्होंने मांग की कि यह मुद्दा विधानसभा में लाया जाना चाहिए.
!['आप समाधान निकालें हम आपके...', मराठा आरक्षण पर मंच से क्या बोले उद्धव ठाकरे Shiv Sena ubt chief uddhav thackeray reacts on maratha reservation Eknath Shinde 'आप समाधान निकालें हम आपके...', मराठा आरक्षण पर मंच से क्या बोले उद्धव ठाकरे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/07/7901953f27f9cb1cdc9908c779d2f6021720344700400490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने रविवार को छत्रपति सांभाजीनगर में शिवसेना-यूबीटी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यहां उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस सरकार (महायुति) के पास देने के लिए कुछ भी नहीं है. उद्धव ठाकरे ने मराठा आरक्षण (Maratha Reservation) के मुद्दे पर कहा, ''मैं न्याय की मांग करने वाले आप सभी के साथ हूं.'' उन्होंने साथ ही सीएम शिंदे सरकार से मांग करते हुए कहा, ''आप कोई सर्वमान्य समाधान निकालें, मैं आपका समर्थन करता हूं."
ठाकरे ने कहा कि सभी समुदाय के लोगों से अनुरोध है कि वे आपस में न लड़ें. इस बीच, उद्धव ठाकरे ने आगे सीएम शिंदे सरकार से कहा कि वह कल (8 जुलाई) की सर्वदलीय बैठक में कोई सर्वमान्य समाधान निकालें, इसमें हम आपका समर्थन करेंगे. हालांकि ठाकरे ने साथ ही कहा कि सरकार सिर्फ बातें कर रही है. यह सरकार जातियों के बीच टकराव पैदा करने का काम कर रही है.
जनता का परिवार तोड़ने में लगी है सरकार - उद्धव
शिवसेना-यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि हमारा परिवार टूट गया, पवार का परिवार टूट गया, अब वे जनता के परिवार को तोड़ने जा रहे हैं. राज्य के उद्योगों को गुजरात ले जाया गया है. उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि मोदी की गारंटी को लोगों ने पलट दिया. ठाकरे ने यह भी कहा कि यह सरकार हमारे द्वारा किए गए काम का श्रेय ले रही है. महालीसंथी योजना की शुरुआत की गई और इसका स्वागत किया गया लेकिन युवाओं का क्या? क्या उनके लिए रोजगार है?
आरक्षण को लेकर विधानसभा में लाएं प्रस्ताव- उद्धव
उद्धव ठाकरे ने सरकार से मांग की कि कोटे का प्रतिशत बढ़ाने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव पारित करें. उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज शिवसेना आपका समर्थन कर रही है. बता दें कि एक्टिविस्ट मनोज जरांगे ने मराठा आरक्षण की मांग को लेकर कई बार अनशन किया. वहीं, इस आंदोलन को देखते हुए बीड में ओबीसी समुदाय के लोगों ने भी आरक्षण के मुद्दे पर प्रदर्शन शुरू कर दिया था. हालांकि सरकार के प्रतिनिधि से बात के बाद उन्होंने आंदोलन स्थगित कर दिया था.
य़े भी पढे़ं- Watch: मरीजों की रिपोर्ट से बना दी पेपर प्लेट! मुंबई के अस्पताल का वीडियो हो रहा वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)