Maharashtra News: शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (Shiv Sena UBT) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा. उद्धव ठाकरे ने कहा कि आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय चुनाव तो छोड़ दीजिए जिला परिषद का चुनाव भी नहीं जीत पाएगी.


पूर्वी महाराष्ट्र (Maharashtra) के बुलढाणा (Buldhana) जिले के मटोला, चिखली और जलगांव-जामोद में आयोजित रैलियों को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह (उद्धव) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) या किसी अन्य व्यक्ति के खिलाफ नहीं लड़ रहे थे, बल्कि निरंकुशता का विरोध कर रहे थे. 


उद्धव ठाकरे ने किया ये दावा
उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में पीएम नरेन्द्र मोदी की सरकार द्वारा पेश किया गया बजट केंद्र सरकार का आखिरी बजट होगा. ठाकरे ने कहा, ‘‘बीजेपी अगले सौ वर्षों तक दिल्ली, राज्य या यहां तक ​​​​कि जिला परिषद में भी सत्ता हासिल नहीं कर पाएगी.’’ चिखली में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि बुलढाणा के लोनार इलाके में हाल ही में विषाक्त भोजन की घटना के पीड़ितों का इलाज करने के लिए पर्याप्त सरकारी चिकित्सक उपलब्ध नहीं थी.


किसानों और बेरोजगार युवाओं के मुद्दे भी उठाए
ठाकरे ने पश्चिम विदर्भ में सूखा प्रभावित किसानों और बेरोजगार युवाओं के मुद्दे भी उठाए. उद्धव ने न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर कानूनी गारंटी की मांग को लेकर शंभू सीमा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों की प्रशंसा करते हुए विदर्भ के किसानों से आग्रह किया कि वे अपना जीवन समाप्त न करें बल्कि न्याय के लिए लड़ें. गौरतलब है कि, आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे बुलढाणा जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं.


ये भी पढ़ें- Maharashtra: बहन को नकल कराने पुलिसकर्मी बनकर एक्जाम सेंटर पहुंचा भाई, अधिकारी को किया सलाम और फिर...