Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. उद्धव ठाकरे गुट ने आगामी चुनाव की तैयारियों के लिए कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई. इस बैठक में शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर तीखा हमला किया. मुंबई में आयोजित इस बैठक में उन्होंने बीजेपी को "चोर कंपनी" कहकर संबोधित किया.


क्या बोले शिवसेना (UBT) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे?
महाराष्ट्र में शिवसेना उद्धव गुट और बीजेपी के बीच सियासी जंग बढ़ती जा रही है. शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अब महाराष्ट्र में या तो देवेंद्र फडणवीस रहेंगे या तो हम रहेंगे. ठाकरे ने अपने नेताओं से भी कहा कि अगर वे उस खेमे में जाना चाहते हैं तो अभी चले जाएं.


उद्धव ठाकरे ने लोकसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि महाविकास अघाड़ी ने महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन को कड़ी चुनौती दी थी. ठाकरे ने जोर देकर कहा कि यह जीवन की सबसे बड़ी चुनौती है और इसके बाद चुनौती देने वाला कोई नहीं बचेगा.


उन्होंने शिवसेना के नेताओं को तलवार की तरह बताया और कहा कि मुंबई की बर्बादी पर वे चुप नहीं रह सकते. उन्होंने मुंबई के लोगों से अपील की कि वे सतर्क रहें और मुंबई को इन लोगों के हाथों में न जाने दें. यह मुंबई के अस्तित्व की लड़ाई है.


महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण पर उद्धव ठाकरे का बयान 
महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण का मुद्दा भी गरमाता जा रहा है. मराठा आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहे कुछ मराठा कार्यकर्ता सोमवार (29 जुलाई) को शिवसेना के ठाकरे समूह के प्रमुख उद्धव ठाकरे से उनके मुंबई स्थित आवास 'मातोश्री' पर मिलने गए. लेकिन उनकी मुलाकात उद्धव ठाकरे से नहीं हो पाई. इसलिए इन कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मातोश्री तक मार्च निकाला.


इसके बाद उद्धव ठाकरे और मराठा कार्यकर्ताओं की मुलाकात हुई. यात्रा के दौरान, उद्धव ठाकरे ने मराठा कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि "मैं अपनी पार्टी के सांसदों को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए भेजूंगा ताकि केंद्र सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करे और मराठा आरक्षण के मुद्दे को हल करे."


ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'लाडली बहन' योजना को लेकर 2 महिलाओं ने BJP विधायक के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, जानें वजह