Uddhav Thackeray News: लोकसभा चुनाव रिजल्ट के बाद से महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है. दावा है कि रिजल्ट के बाद से बीजेपी उनपर डोरे डाल रही है. इस बीच गठबंधन में शामिल शरद पवार की पार्टी एनसीपी (एसपी) के नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा है कि जहां तक मैं उद्धव ठाकरे को जानता हूं, वो सिर कटवा लेंगे लेकिन बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन NDA में नहीं जाएंगे.


वहीं एनसीपी (एसपी) के वरिष्ठ नेता जयंत पाटिल ने भी अटकलों को खारिज किया. उन्होंने कहा, ''उद्धव ठाकरे से मिलकर आया हूं, कोई नाराजगी नहीं है और उद्धव ठाकरे इधर से उधर जाने वाले नेता नहीं हैं.''


बीजेपी पर हमलावर हैं आदित्य ठाकरे


इस बीच उद्धव ठाकरे के बेटे और विधायक आदित्य ठाकरे ने बीजेपी को निशाने पर लिया. माना जा रहा है कि उन्होंने ने भी बीजेपी में जाने की अटकलों को खारिज कर दिया है.


आदित्य ठाकरे ने कहा कि देश ने हमारे संविधान को बदलने और लोकतंत्र को खत्म करने की बीजेपी की कोशिशों को खारिज कर दिया. चुनावों ने साबित कर दिया है कि हमारे देश में अहंकार का कोई स्थान नहीं है.


आदित्य ठाकरे ने कहा, ''महाराष्ट्र में हमने देखा कि बीजेपी ने हमारे राज्य को लूटा और उसकी आर्थिक ताकत और गौरव को खत्म कर दिया. महाराष्ट्र विरोधी बीजेपी को महाराष्ट्र के मतदाताओं ने खारिज कर दिया है और यह इस साल फिर से देखा जाएगा.''






इससे पहले शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अटकलों को खारिज किया. उन्होंने कहा, ''बीजेपी बीट से जुड़े पत्रकारों का सोर्स एक ही है - PMO में बैठे उनके मीडिया सलाहकार जो बीजेपी का एजेंडा चला रहें हैं! उनको मैं कहना चाहती हूं , अभी भी समय है, थोड़ा सुधार जाओ! जनता ने ही आपके सारे परोसे हुए झूठ को फेल किया है और  बहुमत से दूर रखा है!''


नीतीश कुमार के लिए शरद पवार गुट ने की PM पद की वकालत? कहा, 'NDA में क्या मिलेगा...'