Shiv Sena UBT Dussehra Rally: देशभर में दशहरा पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर सालों से बालासाहेब ठाकरे की परंपरा को निभाते हुए इस बार भी महाराष्ट्र में शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट की तरफ से दशहरा रैली का आयोजन किया जा रहा है. मुंबई के शिवाजी पार्क में शिवसेना यूबीटी की दशहरा रैली आयोजित हुई. दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले इस रैली का खास महत्व माना जा रहा है.


ये दशहरा रैली शिवसेना यूबीटी शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखी जा रही है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ठाकरे गुट की इस रैली में पूर्व सीएम ने महायुति को जमकर घेरा. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपकी पूजा करने आया हूं क्योंकि आप ही मेरे शस्त्र हैं, मेरे सामने केंद्र की ताकत अब्दाली जैसे, लोग हैं. मेरे पास शेर के नाखून है, अगर आप नहीं होते तो मैं आज यहां खड़ा नहीं होता.


वहीं उन्होंने अपने भाषण में आगे कहा, "आप मुझे बताओ मैंनै बीजेपी का साथ छोड़ने का निर्णय सही लिया या नहीं? जिसे संकट के समय में हाथ दिया वहीं दुश्मन बनकर खड़े है. छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे देवता हैं आपके लिए वोटों को मशीन नहीं है. बीजेपी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति बनाई वो गिर गई. हमारी सरकार आने के बाद हम सभी जिलों में छत्रपति शिवाजी महाराज का मंदिर बनाएंगे." 


पूर्व सीएम ने कहा, "आरएसएस को 100 साल पूरे हो रहे है, तो आप चिंतन शिविर करें. मोहन भागवत और आरएसएस का मैं आदर करता हूं लेकिन जो कर रहे हैं मेरे मन में उनके लिए आदर नहीं है. अभी की बीजेपी हायब्रिड हुई है. बीजेपी को चोरों को साथ लेकर मुझसे लड़ना पड़ रहा है यह आपकी पराजय है."


सुषमा अंधारे ने मोहन भागवत को घेरा
शिवसेना यूबीटी नेता सुषमा अंधारे ने रैली कौ संबोधित करते हुए मोहन भागवत पर निशाना साधा. दरअसल, दशहरे के अवसर पर आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने द्वेष खत्म कर सबके एक रहने की बात कही थी. जिसपर सुषमा अंधारे ने कहा कि आप ये किसे बता रहे हैं. महाराष्ट्र मे सभी छोटी-बड़ी जातियां सुख चैन से रह रही है. आपको अगर ये सलाह देनी है तो डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को दें. 


वहीं कोकण के नारायण राणे पितापुत्र पर निशाना साधते हुए अंधारे ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम कौन कर रहा है. महाराष्ट्र मे हिंदू मुस्लिम विवाद नही चला तो मराठी बनाम ओबीसी मे विवाद लगाना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि भागवत साहब अगर आपको कुछ करना है तो देवेंद्र फडणवीस को समझाओ. 


बता दें कि इस रैली को लेकर उद्धव ठाकरे गुट की तरफ से एक वीडियो ट्रेलर भी जारी किया गया था. जिसमें लोगों को रैली में आने के लिए आमंत्रित किया गया था. लोगों को महाराष्ट्र का गौरव बचाने की बात कही गई थी. इसके अलावा धोखेबाजों को दफन करने के लिए भी कहा था. ठाकरे गुट की तरफ वीडियो के माध्यम से सीएम एकनाथ शिंदे और बगावत करने वाले विधायकों पर सीधा निशाना साधा गया था. वहीं बीजेपी पर पार्टी तोड़ने का आरोप भी लगाया था. इसके साथ ही कहा गया कि जहां ठाकरे हैं वहीं असली शिवसेना है.


यह भी पढ़ें: 'हमें हिंदू होने पर गर्व, कुछ लोगों को आती है शर्म', दशहरा रैली में बोले CM एकनाथ शिंदे