Maharashtra Politics: ठाकरे गुट ने नगर निगम के खिलाफ भव्य मार्च निकाला है. इस दौरान आदित्य ठाकरे ने शिंदे फड़णवीस सरकार की आलोचना की है. आदित्य ठाकरे ने चेतावनी दी कि महाविकास अघाड़ी सरकार आते ही लुटेरों को जेल में डाल दिया जाएगा. आदित्य ठाकरे ने कहा, सरकार की चोरी की फाइल तैयार है. महाविकास अघाड़ी के सत्ता में आते ही कार्रवाई शुरू हो जायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम एक रात में मुंबई को गड्ढा मुक्त कर देंगे. शिंदे ने सोचा कि जैसे 40 लोग भागकर गुवाहाटी पहुंचे, वैसे ही मुंबई को भी लूट लिया जाएगा.


आदित्य ठाकरे ने उठाया ये सवाल
एकनाथ शिंदे ने कहा, हम 400 किमी सड़कों को चमकाएंगे, मैंने उनसे पूछा कि यह कैसे करना है. उन्होंने कहा कि उनसे बीजेपी के विधायक ने पूछा था कि 2021, 22 की सड़कें बनने में कितना समय लगेगा. आदित्य ठाकरे ने सवाल उठाया है कि जब ये काम चल रहा है तो क्या 400 किलोमीटर और खोदाई की जाएगी?


आदित्य ठाकरे ने लगाए ये आरोप
आदित्य ठाकरे ने आरोप लगाए हुए कहा, उनके 5 ठेकेदार मित्र हैं. 5 लोगों के लिए 5 पैकेट बनाए. सड़कों की लागत बढ़ी. 5000 करोड़ का टेंडर जारी किया गया. लेकिन दोस्तों के नहीं आने पर टेंडर रद्द कर दिया गया. दोस्तों ने कहा 1 हजार करोड़ और बढ़ाओ. यह टेंडर 6 हजार करोड़ तक का निकाला गया. ठेकेदारों को 40 फीसदी का फायदा दिया गया. 600 करोड़ रुपये ठेकेदारों की जेब में जायेंगे. मैंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उन्हें वह 600 करोड़ रोकना पड़ा.' आदित्य ठाकरे ने कहा कि यह शिवसेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस की वजह से ये संभव हो सका.


इस मौके पर आदित्य ठाकरे ने 50 सड़कों की लिस्ट दिखाई. मुझे बताया गया कि ये 50 सड़कें पूरी नहीं होंगी. उस वक्त मेरी आलोचना हुई थी.' आदित्य ठाकरे ने सवाल पूछते हुए कहा कि मुंबई नगर निगम में क्या चल रहा है. 


ये भी पढ़ें: Maharashtra Election Survey: आज लोकसभा चुनाव हुए तो महाराष्ट्र में किसको कितनी सीटें मिलेगी? सर्वे में इस पार्टी को नुकसान