Maharashtra Cabinet Expansion: उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने अजित पवार गुट पर हमला बोला है. संजय राउत ने बोला, 'मुझे मंत्रिमंडल विस्तार होना मुश्किल लग रहा है. विस्तार नहीं हो रहा है और जो 9 मंत्रियों ने शपथ ली है, उनको अपने मनपंसद विभाग नहीं मिल रहे हैं... अब उनका हाईकमान दिल्ली में है, सबको बार-बार दिल्ली में जाकर मुजरा करना पड़ता है. जब मंत्रिमंडल विस्तार होगा तब दोनों गुटों में बहुत बड़ा असंतोष होगा.


संजय राउत का देवेंद्र फडणवीस पर हमला
कुछ दिन पहले उद्धव ठाकरे ने फड़णवीस को नागपुर का कलंक बताया था. इसका जवाब देते हुए उन्होंने सीधे तौर पर कहा था कि उद्धव ठाकरे को मनोरोग उपचार की जरूरत है. बीजेपी नेताओं ने भी उद्धव ठाकरे के बयान की आलोचना की है. इसपर अब संजय राउत ने भी प्रतिक्रिया दी है.


आप भी सुनिए, संजय राउत ने क्या कहा?






राउत ने कहा, कल तक जो मुख्यमंत्री था, वही बॉस था. आज उनकी क्या हालत है? दो दो उपमुख्यमंत्रियों के साथ काम कर रहे हैं. ये मुख्यमंत्री उनके जूनियर थे, उन्हीं के अधीन अब ये काम कर रहे हैं. पूरी सरकार दिल्ली से चल रही है. इसलिए फडणवीस हताशा में बोल रहे हैं.' फड़णवीस और उनके जैसे लोगों ने महाराष्ट्र में राजनीति के स्तर को नीचे गिरा दिया है. उन्हें इसका जवाब देना होगा. सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार उन्हीं के समय में हुआ. संजय राउत ने आलोचना करते हुए कहा कि जब उनसे उनके लोगों के भ्रष्टाचार के बारे में पूछा जाता है तो वे जवाब नहीं देते हैं.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'अजित पवार मेरे नेता हैं, इसका मतलब यह नहीं...', NCP में बगावत के बीच चर्चा में आया अमोल मिटकरी का बयान