Sanjay Raut Statement: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के आरोपों का आज संजय राउत ने जवाब दिया है. राउत ने कहा, देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे, इन दोनों ने कल कूटनीति की बात की है कि हम NCP के साथ गए हैं तो ये कूटनीति है. 2.5 साल पहले हमने NCP और कांग्रेस के साथ जो गठबंधन किया था, वो क्या था? आप जो करें वो कूटनीति और हम जो करें वो क्या बेईमानी है? आप बेईमान हैं और आप जैसे लोगों को सत्ता से दूर रखने के लिए हमने भी 2019 में वही कूटनीति की थी जो आप अभी कर रहे हैं.


क्या बोले संजय राउत?
सांसद राउत ने कहा, “हमने जो किया वह धर्म है, अधर्म नहीं. महाभारत हमें बताता है कि यह अधर्म नहीं, कूटनीति है. जब भी बेईमानी होगी, कूटनीति का इस्तेमाल करना होगा'', यह बात राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस (Devendra Fadnavis) ने कल (13 जुलाई) एक कार्यकर्ता बैठक में कही. उनके इस बयान पर ठाकरे समूह (Uddhav Thackeray Faction) के प्रवक्ता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कड़ा जवाब दिया है. उन्होंने सवाल पूछा, "वह कौन सी कूटनीति थी जो आपने की और हमने की?"


संजय राउत का जवाब
संजय राउत ने कहा, कल ठाणे में 'कॉमेडी मेले' के दो शो हुए. शो में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और कई कार्यकर्ता मौजूद थे. कसमों के बारे में ये लोग कितने झूठ बोलते हैं. दावा किया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे ने पोहरादेवी की झूठी शपथ ली. दरअसल ये पोहरादेवी का अपमान है. सुबह से मुझे उस समुदाय के कई लोगों के फोन आ रहे हैं कि देवेंद्र फड़णवीस हमारी पोहरा देवी का अपमान कर रहे हैं. पोहरादेवी की शपथ कोई झूठी नहीं खाता. यह एक जाग्रत तीर्थ है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: सीएम एकनाथ शिंदे की उद्धव ठाकरे को चेतावनी, बोले- 'जब सत्ता की हवा सिर पर चढ़ जाती है तो...'