Uddhav Thackeray on BJP: शिवसेना (ठाकरे गुट) के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस की बालेकिल्ला नागपुर में बैठक हुई. इस बार उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फड़णवीस पर निशाना साधा है. साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से हिंदुत्व के बारे में भी पूछा है.


उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर साधा निशाना
उन्होंने कहा, ''बीजेपी ने 2014 में हमसे गठबंधन तोड़ दिया था. क्यों टूटा गठबंधन? उस वक्त मैं कांग्रेस के साथ नहीं गया था.' मैं वहां था और अब भी वहीं हूं. उद्धव ठाकरे ने बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा है कि हत्या आपके बच्चे कर रहे हैं, हमारे नहीं.






उद्धव ठाकरे ने आरएसएस से पूछा ये सवाल
“हमारा हिंदुत्व मंदिरों में घंटी बजाने के बारे में नहीं है. बीजेपी ने 2014 में हिंदुत्व के पैर पर पहली कुल्हाड़ी मारी है. मुझे उसके लिए खेद है. मैं सहमत नहीं हूं, उद्धव ठाकरे ने सवाल उठाते हुए पूछा, क्या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहमत है? क्या स्वयंसेवक संघ उस दिशा को स्वीकार करता है जिस दिशा में हिंदुत्व उसे ले जा रहा है?” “मोहन भागवत मस्जिद जाते हैं. अब मदरसों में उर्दू में सुनाई जाएगी 'मन की बात'. फिर, शिवसेना कांग्रेस के साथ चली गई और हिंदुत्व छोड़ दिया.''


महाराष्ट्र में इस वक्त एनसीपी के अंदर सियासी उठापटक देखी जा रही है. अजित पवार के बगावत करने के बाद से एनसीपी दो गुटों में बंट गई है. एक गुट अजित पवार का बन गया है और दूसरा गुट शरद पवार का है. इस बीच डिप्टी सीएम अजित पवार ने एनसीपी के अध्यक्ष पद से शरद पवार को हटाकर खुद को अध्यक्ष घोषित कर दिया है, जिससे महाराष्ट्र की राजनीति गरमाई हुई है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: देर रात सीएम शिंदे से मिले अजित पवार और देवेंद्र फड़णवीस, क्या सुलझ गई विभाग बंटवारे की गुत्थी?