Aditya Thackeray News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव कार्यक्रमों की ईसी की ओर से घोषणा से पहले वहां पर बीजेपी और अन्य सियासी दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप चरम पर पहुंच गया है. बीजेपी के आक्रामक रुख के बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने एक्स पोस्ट के जरिए बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनावी श्रेय हासिल करने के लिए बिना योजना के गलत सड़क लेन खोल दी है. 


शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने एक्स पोस्ट में कहा, "हमें जानकारी मिली है कि बीजेपी-नीत सरकार ने तटीय सड़क उद्यानों के हाजी अली और अमरसंस पार्क ब्रीच कैंडी के खुले स्थानों पर बड़े-बड़े होर्डिंग लगाने की योजना बनाई है. उन्होंने तटीय सड़क के निर्माण में देरी की है. इतना ही नहीं, उन्होंने इसकी लागत भी बढ़ा दी है. चुनावी श्रेय के लिए उन्होंने बिना तटीय सड़क योजना के गलत लेन खोल दी है." 


बीजेपी की चार से पांच होर्डिंग लगाने की तैयारी 


आदित्य ठाकरे ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि भूनिर्माण और बागवानी पर स्थानीय एमपी-एमएलए-एएलएम के साथ इस संंबंध में बातचीत कोई बातचीत नहीं की है. इसके बावजूद, उन्होंने तटीय सड़क के किनारे प्रस्तावित खुले स्थानों में कम से कम चार से पांच होर्डिंग लगाने के लिए जगह बना ली है. वह भी तब जब खुले स्थान नागरिकों के लिए अभी खुले भी नहीं हैं.


राज ठाकरे बिगाड़ेंगे आदित्य का खेल! 


बता दें कि आगामी कुछ महीनों में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी सियासी पार्टियों ने गठजोड़ की रणनीति पर चर्चा शुरू कर दी है. चर्चा तो यहां तक है कि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के खिलाफ उनके चाचा राज ठाकरे खेल बिगाड़ सकते हैं. 


दरअसल, आदित्य ठाकरे के खिलाफ राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) चुनाव लड़ने की योजना बना रही है. वर्तमान में शिवसेना यूबीटी के आदित्य ठाकरे वर्ली विधानसभा सीट से विधायक हैं. 


वक्फ बोर्ड मामले पर क्या है उद्धव ठाकरे की शिवसेना का स्टैंड, प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं- 'जब संसद में बिला आएगा तो...'