Sanjay Raut on Advay Hiray: अद्वय हिरे की गिरफ्तारी को लेकर महाराष्ट्र में उद्धव गुट के संजय राउत ने दादा भुसे पर निशाना साधा है. अद्वय हिरे पर संजय राउत ने कहा, ''शिवसेना (ठाकरे समूह) के उप नेता अद्वय हिरे की कल (बुधवार) को हुई गिरफ्तारी पूरी तरह से राजनीतिक दबाव का हिस्सा है. उन पर ये आरोप पहले भी लग चुके हैं, हालांकि तब वो बीजेपी में थे. लेकिन अब जब वह शिवसेना में आ गए हैं तो मंत्री दादा भुसे ने साजिश रची है, ठाकरे सांसद संजय राउत ने दादा भुसे पर आरोप लगाया है. 


गिरफ्तारी पर कही ये बात
ABP माझा में छपी एक खबर के अनुसार, ठाकरे सांसद संजय राउत ने कहा, "अद्वय हिरे और उनका परिवार कई वर्षों से राजनीति में है. संयुक्त महाराष्ट्र संघर्ष के प्रमुख नेता भाऊसाहेब हिरे उनके पोते हैं. अद्वय हिरे की एक लंबी परंपरा है. लेकिन अद्वय हिरे को गिरफ्तार कर लिया गया है." यह पूरी तरह से राजनीतिक दबाव तंत्र का हिस्सा है. अद्वय के खिलाफ यहां नासिक जिला बैंक में ऋण से संबंधित कुछ आरोप हैं. ये आरोप उनके खिलाफ पहले थे, जब वह बीजेपी में थे.


संजय राउत का बड़ा आरोप
संजय राउत ने कहा, "दादा भुसे पर खुद मिल सहकारी कारखाने के जरिए किसानों से 178 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप है. खुद प्रधानमंत्री ने अजित पवार पर 70 हजार करोड़ का सिंचाई घोटाला करने का आरोप लगाया है." और वह कैबिनेट में मंत्री हैं. बीजेपी के लोग आरोप लगा रहे हैं कि मुश्रीफ ने संताजी घोरपड़े फैक्ट्री में घोटाला किया है. ऐसे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है? लेकिन कल अद्वय हिरे को गिरफ्तार कर सरकार ने दिखा दिया है कि हम बदले की राजनीति करेंगे.'' 


संजय राउत ने क्या कुछ कहा?
संजय राउत ने कहा, "अद्वय हिरे पर मालेगांव में सक्रिय न होने का दबाव था. अद्वय हिरे अकेले नहीं हैं, पूरी शिवसेना उनके पीछे है. पुलिस को हमारी चुनौती ललित पाटिल ड्रग घोटाला मामले के तार मालेगांव तक पता लगाने की है. उन्हें डर है कि वे नहीं चुने जाएंगे. दादा भुसे जो भी करें, अद्वय हिरे मालेगांव के अगले विधायक हैं."  


ये भी पढ़ें: Maharashtra News: आदित्य ठाकरे ने इन परियोजनाओं के पूरा होने और उद्घाटन में देरी को लेकर उठाए सवाल, लगाए ये आरोप