Maharashtra News: शिवसेना (UBT) नेता अंबादास दानवे ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र में मौजूदा राजनीतिक स्थिति को देखते हुए अगले आठ दिनों में राज्य में कोई सरकार नहीं बनेगी. दरअसल, 23 नवंबर को चुनाव में महायुति को बंपर जीत मिलने के बाद भी अभी तक सरकार का गठन नहीं हो पाया है. 


मीडिया से बातचीत के दौरान दानवे ने कहा कि मौजूदा स्थिति के अनुसार, महाराष्ट्र में अगले आठ दिनों तक अगली सरकार नहीं बन सकती. संभवत बीजेपी में नेतृत्व का सवाल है. प्रक्रिया (मुख्यमंत्री के नाम को अंतिम रूप देने की) अभी तक नहीं हुई है, इसलिए सरकार नहीं बन सकती. बीजेपी के एक नेता ने पूर्व में कहा था कि महायुति गठबंधन की सरकार पांच दिसंबर को बनेगी और देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद के लिए अग्रणी उम्मीदवार माने जा रहे हैं.


क्या निकाय चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ेंगे? 
जब उनसे पूछा गया कि क्या शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) स्थानीय निकाय चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ने को तैयार है, तो राज्य विधान परिषद में विपक्ष के नेता दानवे ने कहा कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं कहा. उन्होंने कहा स्थानीय निकाय चुनाव अगले छह महीने से एक साल तक नहीं हो सकते. इस मुद्दे पर अदालत की सुनवाई जनवरी 2025 में होनी है. वार्ड परिसीमन और आरक्षण की प्रक्रिया लंबित है.इन चुनावों के लिए हर क्षेत्र में स्थिति अलग है. हम पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुसार निर्णय ले सकते हैं.


बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP), एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के महायुति गठबंधन ने 288 विधानसभा सीटों में से 230 सीटें जीतकर सत्ता बरकरार रखी. बीजेपी 132 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, वहीं शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की.


यह भी पढ़ें: धुंध की चादर में लिपटी मुंबई, दिनभर छाए रहेंगे बादल, जानें मौसम का पूरा हाल