अरविंद सावंत ने शाइना एनसी पर की गई टिप्पणी पर जताया खेद, कहा- ‘मैंने अपने 55 साल में कभी…’
Maharashtra Election 2024: शिवसेना (UBT) नेता अरविंद सावंत ने शाइना एनसी पर की गई टिप्पणी पर खेद जताया है. उन्होंने कहा कि जो वक्तव्य हुआ उसका अलग अर्थ लगाकर जानबूझकर मुझे निशाना बनाया गया.
Maharashtra Assembly Election 2024: शिवसेना (UBT) नेता अरविंद सावंत की शिंदे गुट की उम्मीदवार शाइना एनसी पर टिप्पणी से महाराष्ट्र की राजनीति में घमासान मचा हुआ है. इसी बीच सावंत ने खुद मीडिया के सामने पूरे मामले पर खेद जताया है. उन्होंने कहा, "जो वक्तव्य हुआ उसका अलग अर्थ लगाकर जान बूझ कर मुझे निशाना बनाया जा रहा है जिसका मुझे दुख है. फिर भी मेरे वक्तव्य से किसी के मन को ठेस पहुंची है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं. मैं उनका (शाइना एनसी) सम्मान करता हूं और मैंने अपने 55 साल में कभी अवमानना नहीं की आज भी नहीं करूंगा."
उद्धव ठाकरे गुट के नेता अरविंद सावंत ने आगे कहा कि मैं अपेक्षा करता हूं कि देश में महिलाओं के सम्मान में पार्टी नहीं देखी जा सकती. महिला को शूर्पणखा किसने कहा था? महिला को जर्सी गाय किसने कहा था?. मणिपुर में जो हुआ उसमें महिलाओं का सम्मान था? हमारी मेयर के लिए आशीष शेलार ने जो बयान दिया उस पर कौन सा FIR दाखिल हुआ? अगर आपको महिलाओं के सम्मान के प्रति इतनी संवेदना है तो इन सारे लोगों ने जो महिलाओं को अवमानित किया उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए ये मेरी मांग है. उन्होंने फिर कहा कि अगर मेरे वक्तव्य से ठेस पहुंची हो तो मैं खेद जताता हूं.
#WATCH मुंबई, महाराष्ट्र: शिवसेना(UBT) नेता अरविंद सावंत ने कहा, "जो वक्तव्य हुआ उसका अलग अर्थ लगाकर जान बूझ कर मुझे निशाना बनाया जा रहा है जिसका मुझे दुख है। फिर भी मेरे वक्तव्य से किसी के मन को ठेस पहुंची है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं। मैं उनका सम्मान करता हूं और मैंने अपने 55… pic.twitter.com/C54z9iAlW9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 2, 2024 [/tw]
संजय राउत की भी आई थी प्रतिक्रिया
इससे पहले अरविंद सावंत की शाइना एनसी पर टिप्पणी को लेकर शिवसेना(UBT) नेता संजय राउत की भी प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने कहा कि अरविंद सावंत ने केवल इतना कहा था कि शिवसेना उम्मीदवार बाहर से आई हैं और वह एक आयातित माल हैं तो ये एक महिला का अपमान कैसे हो सकता है. अगर कोई बाहर का व्यक्ति चुनाव लड़ता है, तो लोग कहते हैं कि वह बाहर से आया है. इसे इतना बड़ा मुद्दा बनाने की कोई जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें: ‘इतना बड़ा मुद्दा बनाने की जरूरत नहीं’, शाइना एनसी vs अरविंद सावंत विवाद पर बोले संजय राउत