Shaina NC News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जुबानी जंग जारी है. इस बीच उद्धव ठाकरे गुट के नेता और शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत के बयान पर हंगामा खड़ा हो गया है. उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में शिवसेना की नेता शाइन एनसी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी हालत देखो न, जिंदगी भर बीजेपी में रही. अब दूसरी पार्टी में गई हैं. इंपोर्टेड माल नहीं चलता है यहां, हमारे यहां केवल ओरिजनल माल चलता है.


उनके इस बयान पर मुंबा देवी सीट से शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी ने पलटवार किया और माफी मांगने की मांग की. उन्होंने कहा, ''वो एक महिला का सम्मान नहीं कर सकते हैं. एक प्रोफेशनल महिला, जो सक्षम है, जो राजनीति में आती है. आप ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं.''


चुनाव आयोग से शिकायत करूंगी- शाइना एनसी


शाइना ने कहा, ''2014 और 2019 में आपके लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में आपके लिए काम किया. अब बेहाल होंगे, क्योंकि एक महिला को माल बुलाया. जनता इनको बेहाल करेगी. क्योंकि ऐसे शब्दों को इस्तेमाल किया. उनकी विचारधारा स्पष्ट होती है.''


उन्होंने एबीपी न्यूज़ से कहा, ''आपको माफी मांगनी पड़ेगी. यह महाविनाश अघाड़ी है. जिस समय अरविंद सांवत बोल रहे थे, उस समय कांग्रेस विधायक अमीन पटेल हंस रहे थे. मैं पुलिस स्टेशन जा रही हूं. ⁠मैं मुंबई पुलिस में शिकायत करुंगी और चुनाव आयोग के सामने भी शिकायत करुंगी. आपको माफी मांगनी पड़ेगी.''


बीजेपी ने क्या कहा?


अरविंद सावंत के बयान पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि महिला का सम्मान करना चाहिए. इस तरह की टिप्पणी निंदनीय है. राजनीति में महिला का सम्मान करना चाहिए.


दरअसल, शाइना एनसी 28 अक्टूबर को बीजेपी छोड़कर एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हो गईं थी. शिंदे ने उन्हें मुंबा देवी से उम्मीदवार बनाया है. दिलचस्प है कि शिवसेना और बीजेपी दोनों ही महायुति गठबंधन का हिस्सा है.


कांग्रेस से है मुकाबला


मुंबा देवी सीट पर शाइना एनसी का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार अमीन पटेल से है. उनके नामांकन सभा के दौरान शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के अरविंद सावंत भी मौजूद थे. इसी दौरान सावंत ने टिप्पणी की. इसपर विवाद हो रहा है.


शाइना एनसी को लेकर दावा किया जा रहा था कि वो वर्ली से चुनाव लड़ेंगीं, लेकिन वर्ली से शिवसेना ने राज्यसभा सांसद मिलिंद देवड़ा को टिकट दिया है. उनका मुकाबला इस सीट पर उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे से है. 


Maharashtra Election: BJP के विरोध के बीच नवाब मलिक की उम्मीदवारी पर अजित पवार का बड़ा बयान, '4 तारीख को...'