Sanjay Raut News: शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र की महायुति सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. संजय राउत ने बीजेपी और सीएम एकनाथ शिंदे पर मुंबई यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव को रोकने का आरोप लगाया. शनिवार (28 सितंबर) को मुंबई में मीडिया से बात करते हुए राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि मुंबई यूनिवर्सिटी बहुत बड़ी ऐतिहासिक संस्था है. 


उन्होंने कहा कि यहां पर बीते 2 साल से भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री चुनाव रोकने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव की तारीख दो बार घोषित की गई, इस दौरान एक लाख तक मतदाताओं का रजिस्ट्रेशन भी हो गया, लेकिन डर के मारे सरकार और ABVP चुनाव टालते रहे. 






सभी 10 सीटें जीतने का दावा
संजय राउत ने कहा कि इसके बाद मुंबई यूनिवर्सिटी में हाई कोर्ट के आदेश से चुनाव हुआ और उसमें शिवसेना का पूरे पैनल ने जीत दर्ज की. उन्होंने ने कहा मुंबई यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में शिवसेना के सभी 10 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की, जिनमें से 9 उम्मीदवारों ने कोटा से भी ज्यादा वोट हासिल किया.


'महाराष्ट्र के लोग शिवसेना के साथ'
शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा कि हमारे आखिरी उम्मीदवार ने 9.6 वोट हासिल किया, इसके उलट पूरे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को मिलाकर सिर्फ 700 वोट मिले. जो यह दर्शाता है कि महाराष्ट्र का और मुंबई का सुशिक्षित युवा शिवसेना के साथ खड़ा है. महिलाएं शिवसेना के साथ हैं.


संजय राउत ने कहा, "यह जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि ये वोट खरीदे नहीं जा सकते हैं और यह शिक्षित मतदाता हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि एबीवीपी, बीजेपी और सीएम शिंदे के लोग वोट खरीदने में यकीन करते हैं, लेकिन यह वोट खरीदे नहीं  जा सकते हैं. यह शिक्षित और पक्के वोट हैं.


संजय राउत ने ईवीएम पर साधा निशाना
ईवीएम पर पर एक बार फिर सवाल खड़ा करते हुए संजय राउत ने कहा, "यहां वोटिंग बैलेट पेपर पर होती है न कि EVM पर, इसलिए वहां कोई छेड़छाड़ भी नहीं हो सकती." उन्होंने कहा कि मुंबई यूनिवर्सियी के ऊपर एक बार फिर शिवसेना का भगवा झंडा लहराया है.


ये भी पढ़ें: 'विवाहित महिला ये दावा नहीं कर सकती कि शादी के बहाने रेप हुआ', बॉम्बे HC की टिप्पणी