Sanjay Raut News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राहुल गांधी पर दिए गए बयान को लेकर शिवसेना(UBT) नेता संजय राउत ने वार किया है. राज्यसभा सांसद राउत ने कहा कि जैसे नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं वैसे ही राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं. प्रधानमंत्री विपक्ष के नेता का सम्मान नहीं करेंगे और इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल करते हैं, हम इसलिए कहते हैं कि संविधान खतरे में हैं और मोदी-शाह संविधान के हत्यारे हैं.
संजय राउत ने कहा, ''आप राहुल गांधी की बात का प्रतिवाद कर सकते हैं, अगर उनकी बाल बुद्धि है तो आपकी बुद्धि क्या है. जनता ने आपको सबक सिखाया है, आपने अपना बहुमत गंवाया है और इसके लिए राहुल गांधी जिम्मेदार हैं. इसलिए आपका उनके लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना सही नहीं है.''
पीएम मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (2 जुलाई) को लोकसभा में कहा कि देश में इन दिनों सहानुभूति का खेल और ‘बालक बुद्धि’ का विलाप जारी है, इसे कतई नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''बालक बुद्धि में न बोलने का ठिकाना होता है, न व्यवहार का ठिकाना और जब उनकी (बालक) बुद्धि पूरी तरह (सिर पर) सवार हो जाती है तो वह सदन में किसी के भी गले पड़ जाते हैं और आंखें भी मारते हैं.''
पीएम ने कहा, ‘‘आज देश यह कह रहा है कि तुमसे न हो पाएगा.’’ उन्होंने तुलसीदास को उद्धृत करते हुए कहा, ‘‘झूठई लेना, झूठई देना, झूठई भोजन, झूठई चबेना.’’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने असत्य को राजनीति का हथियार बनाया और उसके मुंह झूठ का खून लग गया है.