Maharashtra News: शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत सिल्वर ओक पहुंचे हैं. ये शरद पवार का आवास है. ये मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब एनसीपी का नया अध्यक्ष चुनने के लिए गठित की गई समिति ने प्रस्ताव पारित कर शरद पवार के अध्यक्ष पद छोड़ने के फैसले को खारिज कर दिया. शुक्रवार (5 मई) को सिल्वर ओक पर एनसीपी नेताओं की बैठक हुई जिसमें ये प्रस्ताव पास किया गया. इस बैठक के बाद संजय राउत शरद पवार से मिलने पहुंचे हैं.


'विपक्षी एकता के लिए उनका नेतृत्व जरूरी'


संजय राउत ने कहा, "उद्धव ठाकरे और अन्य विपक्षी दलों ने शरद पवार को अपनी भावनाओं से अवगत कराया है कि देश में मौजूदा राजनीतिक माहौल को देखते हुए विपक्षी एकता और देश के लिए उनका नेतृत्व जरूरी है."


एनसीपी की बैठक में क्या कुछ हुआ?


एनसीपी के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि शरद पवार ने अपने फैसले पर दोबारा से सोचने के लिए और समय मांगा है. प्रफुल्ल पटेल ने कहा,  “हमने (शरद) पवार साहब से राकांपा समिति के उस प्रस्ताव पर विचार करने का अनुरोध किया जिसमें उन्हें पार्टी के अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए कहा गया है. उन्होंने (पवार ने) और समय मांगा है और इसके बाद वे अपना फैसला बताएंगे.” 


प्रफुल्ल पटेल ने समिति की बैठक के बाद कहा, “समिति ने आम-सहमति से एक प्रस्ताव पारित किया है. इसमें पवार के पद छोड़ने के फैसले को आम-सहमति से खारिज कर दिया गया और पार्टी का अध्यक्ष बने रहने का आग्रह किया गया है.” एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा करने के बाद दो मई को शरद पवार ने पार्टी का नया अध्यक्ष चुनने के लिए एक समिति का गठन किया था. इसमें उनके भतीजे अजित पवार, पुत्री सुप्रिया सुले, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल शामिल हैं.


Maharashtra Politics: NCP अध्यक्ष पद को लेकर ठाकरे गुट के नेता संजय राउत का बड़ा बयान, बोले- शरद पवार का फैसला...