'पीएम मोदी रूस, इटली और लंदन जाते हैं, लेकिन...', संजय राउत का हमला
Sanjay Raut News: शिवसेना यूबीटी के नेता और सांसद संजय राउत ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो महाराष्ट्र में 10 बार आते हैं. मणिपुर क्यों नहीं जाते, मणिपुर हमारे देश का हिस्सा नहीं है?
Sanjay Raut On PM Modi: मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार पर हमलावर है. इस बीच शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो मणिपुर क्यों नहीं जाते हैं.
राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, ''पीएम मोदी क्यों नहीं जा रहे हैं मणिपुर? मणिपुर का मुद्दा तो लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी उठा. पीएम मोदी रूस, इटली, लंदन जाते हैं...महाराष्ट्र में 10 बार आते हैं. मणिपुर क्यों नहीं जाते हैं, मणिपुर हमारे देश का हिस्सा नहीं है? कश्मीर में क्यों नहीं जाते हैं.''
VIDEO | "PM Modi goes to Russia, Italy, London... he comes to Maharashtra many times. Why doesn't he visit Manipur? Isn't Manipur a part of our country?" says Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut after Leader of Opposition and Congress MP Rahul Gandhi urges PM Modi to visit… pic.twitter.com/BHMTqBLY4V
— Press Trust of India (@PTI_News) July 9, 2024
राहुल गांधी का मणिपुर दौरा
उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के मणिपुर दौरे को लेकर सवाल किया गया था. रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को मणिपुर में हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने पीएम पर निशाना साधा.
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को बहुत पहले ही मणिपुर का दौरा कर लेना चाहिए था. उनका मणिपुर आना बहुत जरूरी है. मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वह मणिपुर आएं और यहां क्या हो रहा है, इसे समझने का प्रयास करें. लोगों की पीड़ा सुनें, इससे उन्हें राहत मिलेगी.’’
राहुल गांधी ने कहा कि पिछले साल मई में हिंसा शुरू होने के बाद से यह राज्य की उनकी तीसरी यात्रा है, लेकिन उन्हें स्थिति में कोई सुधार नहीं दिख रहा है. उन्होंने राज्यपाल से भी मुलाकात की.
मणिपुर में पिछले साल मई से मेइती और कुकी समुदायों के बीच हुई जातीय हिंसा में 200 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.
विधायकों के साथ सिद्धिविनायक के चरणों में क्यों नतमस्तक हुए अजित पवार? समझें