Sanjay Raut On PM Modi: मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार पर हमलावर है. इस बीच शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो मणिपुर क्यों नहीं जाते हैं.


राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, ''पीएम मोदी क्यों नहीं जा रहे हैं मणिपुर? मणिपुर का मुद्दा तो लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी उठा. पीएम मोदी रूस, इटली, लंदन जाते हैं...महाराष्ट्र में 10 बार आते हैं. मणिपुर क्यों नहीं जाते हैं, मणिपुर हमारे देश का हिस्सा नहीं है? कश्मीर में क्यों नहीं जाते हैं.'' 






राहुल गांधी का मणिपुर दौरा


उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के मणिपुर दौरे को लेकर सवाल किया गया था. रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को मणिपुर में हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने पीएम पर निशाना साधा.


राहुल गांधी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को बहुत पहले ही मणिपुर का दौरा कर लेना चाहिए था. उनका मणिपुर आना बहुत जरूरी है. मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वह मणिपुर आएं और यहां क्या हो रहा है, इसे समझने का प्रयास करें. लोगों की पीड़ा सुनें, इससे उन्हें राहत मिलेगी.’’ 


राहुल गांधी ने कहा कि पिछले साल मई में हिंसा शुरू होने के बाद से यह राज्य की उनकी तीसरी यात्रा है, लेकिन उन्हें स्थिति में कोई सुधार नहीं दिख रहा है. उन्होंने राज्यपाल से भी मुलाकात की.


मणिपुर में पिछले साल मई से मेइती और कुकी समुदायों के बीच हुई जातीय हिंसा में 200 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.


विधायकों के साथ सिद्धिविनायक के चरणों में क्यों नतमस्तक हुए अजित पवार? समझें