अजित पवार से क्यों नाराज हैं छगन भुजबल? सुभाष देसाई का बड़ा दावा, 'उनका झगड़ा...'
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र सरकार में विभागों के बंटवारे पर चल रही खींचतान पर सुभाष देसाई ने कहा कि ये ऐसा ही चलने वाला है, महायुती सत्ता के लिए एक साथ आई है और सत्ता का मतलब कॉम्पिटिशन.
Maharashtra News: शिवसेना-यूबीटी के नेता सुभाष देसाई ने एनसीपी विधायक छगन भुजबल की नाराजगी के सवाल पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि छगन भुजबल का मुद्दा अलग है और उनका झगड़ा पद के लिए है. सब लोगों का ध्यान उन पर ही है कि वो क्या फैसला लेते हैं.
उन्होंने महाराष्ट्र सरकार में विभागों के बंटवारे पर चल रही खींचतान पर कहा कि ये ऐसा ही चलने वाला है, महायुती सत्ता के लिए एक साथ आई है और सत्ता का मतलब कॉम्पिटिशन. मैं इसके आगे कैसे जाऊं? इन्हीं मुद्दों पर घमासान मचा है. इन सब मुद्दों के चलते महाराष्ट्र का विकास और यहां की प्रगति रूक जाएगी.
चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर से मिले शिवसेना-यूबीटी के नेता
इससे पहले शिवसेना-यूबीटी के नेताओं ने सोमवार को महाराष्ट्र के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मतदाता लिस्ट में शामिल डुप्लीकेट नामों को लेकर एक मेमोरेंडम भी दिया. उन्होंने इस संबंध में चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर से कदम उठाने की मांग की. शिवसेना (यूबीटी) के नेता सुभाष देसाई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि आज हमने महाराष्ट्र के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर से मुलाकात की और उन्हें एक मेमोरेंडम दिया है.
सुभाष देसाई ने कहा कि हमने पहले भी उनसे मुलाकात की थी और मांग करते हुए कहा था कि जितने भी बोगस और डुप्लीकेट नाम हैं, ये लोग मतदान में भी हिस्सा लेते हैं और इसे रोकने के लिए कुछ कदम उठाए जाएं. उन्होंने आगे बताया कि हमने उनसे यही मांग की है कि बोगस और डुप्लीकेट आईडी कार्ड को लेकर कड़े कदम उठाए जाएं और उसे आधार कार्ड से लिंक करवाया जाए.
उन्होंने कहा कि अभी कोई चुनाव नहीं है तो तुरंत ही ये काम हो सकता है, जिससे आने वाले चुनाव में वोटर लिस्ट में कोई गड़बड़ी की उम्मीद नहीं रहेगी. सुभाष देसाई ने बताया कि आश्वासन दिया गया है कि आगामी चुनाव में अमल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के परभणी दौरे पर मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का निशाना, बोले- 'यहां ये नहीं चलेगा'