महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल? उद्धव ठाकरे के विधायकों को लेकर मंत्री का चौंकाने वाला दावा
Maharashtra News: महाराष्ट्र में एक बार फिर विधायकों के दलबदल का दौर शुरू हो सकता है. दरअसल, एकनाथ शिंदे की पार्टी के नेता और मंत्री उदय सामंत ने इसको लेकर चौंकाने वाला दावा किया है.
Eknath Shinde News: महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर से विधायकों के दलबदल को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है. शिवसेना के नेता और मंत्री उदय सामंत ने दावा किया है कि शिवसेना (यूबीटी) के कई विधायक डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के संपर्क में हैं और वो जल्द पार्टी में शामिल होंगे.
उनसे अजित पवार को लेकर सवाल किया गया था कि उनकी पार्टी शरद पवार की पार्टी के सांसदों के संपर्क में हैं. शिंदे गुट के नेता सामंत ने कहा, ''मुझे नहीं पता कि एनसीपी (एसपी) के सांसद एनसीपी में शामिल हो रहे हैं. लेकिन मैंने पहले भी कहा था...विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद शिवसेना (यूबीटी) के कई विधायक एकनाथ शिंदे के संपर्क में हैं. जल्द ही आप देखेंगे कि शिवसेना (यूबीटी) के विधायक शिवसेना में होंगे. इसपर अंतिम फैसला एकनाथ शिंदे लेंगे.''
सामंत ने साथ ही कहा कि अगर महाविकास अघाड़ी का कोई नेता अजित पवार की एनसीपी में शामिल होता है तो, शिवसेना उसका स्वागत करेगी.
क्या है एकनाथ शिंदे का प्लान?
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के एक सूत्र ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद से उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी के कई विधायक और सांसद नाखुश हैं और उन्होंने शिवसेना में शामिल होने की संभावना के बारे में शिवसेना नेतृत्व से संपर्क किया है.
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने सात लोकसभा सीटें जीती है और एनडीए में तीसरी सबसे बड़ी सहयोगी है. अगर वो यूबीटी के सांसदों को अपने पाले में लाने में सफल होती है तो एनडीए में उसकी स्थिति और मजबूत हो जाएगी. शिवसेना (यूबीटी) के लोकसभा में 10 सांसद हैं.
बता दें कि जून 2022 में एकनाथ शिंदे ने शिवसेना में बगावत कर दी थी और पार्टी पर अपना दावा ठोका था. इसी के साथ उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई. अब एक बार फिर शिवसेना के नेताओं के दावों ने चौंका दिया है.
AAP, कांग्रेस या BJP, दिल्ली में कौन जीतेगा चुनाव? उद्धव ठाकरे गुट ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी