Shiv Sena UBT Manifesto News: शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है. उन्होंने कहा कि एमवीए की सार्वजनिक बैठक सफल रही. किसे वोट देना है और क्यों, किस विचारधारा को वोट देना है, ये भी महत्वपूर्ण है. हमने बुधवार को एमवीए की 5 गारंटियों के बारे में बताया था. आज (7 नवंबर) हम अपना घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं. हमने जो 5 गारंटी बताई थी, उनमें हम कुछ और योजनाएं इस घोषणापत्र में जोड़ रहे हैं. हम जल्द ही एमवीए का विस्तृत घोषणा पत्र भी लॉन्च करेंगे.


उद्धव ठाकरे ने कहा कि धारावी के जरिए पूरी मुंबई को निगलने की योजना है. हमें इस साजिश को रोकना है. मुंबई में हजारों एकड़ जमीन एक बिजनेसमैन को दे दी गई है. हमारी सरकार आने के बाद हम ये टेंडर रद्द कर देंगे. हम धारावी में एक नया वित्त केंद्र बनाएंगे. हम महाराष्ट्र के बेटों के लिए नौकरी की व्यवस्था करेंगे. हम लड़कों के साथ-साथ लड़कियों के लिए भी मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था करेंगे. हम केवल वही वादा करते हैं, जो हम कर सकते हैं.


‘उनको चोरी के अलावा कुछ नहीं आता’
पूर्व सीएम ठाकरे ने आगे कहा कि हमारा हिंदुत्व दिल में राम और हाथ में काम देने वाला है. मेरी पार्टी और मेरे सिंबल को चोरी किया गया. उनको चोरी के अलावा कुछ नहीं आता है. इनकी सरकार आने के बाद ये पैसा खाएंगे. उन्होंने कहा कि जो बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि एक हैं तो सेफ है, उनकी नैया डुबने वाली है. हमारी सरकार आने के बाद बीजेपी का सफाया हो जाएगा, जो वादे हमने पहले किए थे, उसे निभाया भी था. 


हम जो कहते हैं वो करते हैं- उद्धव ठाकरे 
साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने अभी शिवसेना की ओर से महा विकास अघाड़ी की सरकार आने के बाद हम क्या-क्या करेंगे, जनता की सेवा हम कैसे करेंगे, उसके लिए हमने वचननामा जनता के सामने रखा है. हम जो कहते हैं, वो करते हैं. हमने कई वादे पूरे किए हैं और आज भी हमने जो वादे किए हैं, उन्हें हम जनता का आशीर्वाद मिलने के बाद पूरा करेंगे.


यह भी पढ़ें: SRA प्रोजेक्ट की वजह से हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या? मुंबई क्राइम ब्रांच ने नए एंगल से शुरू की जांच