Aaditya Thackeray on BJP: शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने पूर्व सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि (उनके दादा) बाल ठाकरे ने अन्य दलों को तोड़ने के लिए कभी हिंदुत्व का इस्तेमाल नहीं किया. मध्य मुंबई में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी के साथियों को जांच एजेंसियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि शिवसेना (यूबीटी) ने विधायकों की अयोग्यता से जुड़े मामले में विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के ‘‘गलत आदेश’’ को लोगों के सामने प्रमुखता से रखने को लेकर संवाददाता सम्मेलन किया.


क्या बोले आदित्य ठाकरे?
एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद जून 2022 में शिवसेना में विभाजन हो जाने के उपरांत दोनों ही गुटों ने एक-दूसरे के विधायकों को दल-बदल कानून के तहत अयोग्य करार देने की मांग करते हुए विधानसभा अध्यक्ष को याचिकाएं दी थीं. इस बगावत के बाद शिंदे मुख्यमंत्री बन गए थे. अपने आदेश में नार्वेकर ने व्यवस्था दी कि शिंदे का गुट असली शिवसेना है. उन्होंने किसी भी धड़े के किसी भी विधायक को अयोग्य भी नहीं ठहराया. आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘‘रवींद्र वायकर, किशोर पेडनेकर, राजन साल्वी को जांच एजेंसियों द्वारा परेशान किया जा रहा है और धमकियां दी जा रही हैं ताकि वे एकनाथ शिंदे धड़े में चले जाएं. इन नेताओं के पास छिपाने को कुछ नहीं है, इसलिए वे (उद्धव ठाकरे के प्रति) निष्ठावान बने हुए हैं.’’


की ये अपील
उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को यह सुनिश्चित करने को कहा कि एक भी ‘‘गद्दार’’ लोकसभा, विधानसभा या यहां तक कि निकाय चुनाव न जीत सके. शिवसेना (यूबीटी) शिंदे गुट के नेताओं के लिए ‘‘गद्दार’’ शब्द इस्तेमाल करती रही है. आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘‘जब मेरे विरोधी मुझे निशाना बनाते हैं तो मैं ऊर्जावान महसूस करता हूं क्योंकि मैं जानता हूं कि मेरी आलोचना ने उन पर प्रहार किया है और मैं सही रास्ते पर हूं. मेरे दादा (शिवसेना संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे) ने राजनीति, भ्रष्टाचार करने या दलों को तोड़ने के लिए हिंदुत्व का कभी इस्तेमाल नहीं किया.’’


ये भी पढ़ें: Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर उद्घाटन वाले दिन छुट्टी की घोषणा के बाद कोर्ट पहुंचे चार छात्र, याचिका में किया ये बड़ा दावा