Economic Offences Wing Questioned Shiv Sena Ubt MLA Ravindra Vaikar: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offences Wing) ने शहर के नगर निकाय के साथ हुए करार की शर्तों के विरूद्ध एक भूखंड का कथित रूप से दुरूपयोग करने की जांच के सिलसिले में सोमवार को शिवसेना (यूबीटी) के विधायक रवींद्र वायकर (Ravindra Waikar) से छह घंटे तक पूछताछ की. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. 


उन्होंने बताया कि दक्षिण मुंबई में ईओडब्ल्यू कार्यालय में पूछताछ के बाद वायकर को शाम को घर जाने दिया गया. उन्होंने बताया कि ईओडब्ल्यू ने वायकर की पत्नी मनीषा वायकर को बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया है. विधायक और अन्य पर आरोप है कि उन्होंने जनवरी- जुलाई 2021 के दौरान बृहन्मुंबई महानगरपालिका को गुमराह कर अवैध रूप से होटल बनाने की मंजूरी ली. 


ये है पूरा मामला
खरोली लिंक रोड पर स्थित यह जमीन खेलकूद और मनोरंजन उद्देश्य के लिए आरक्षित थी जो वायकर और अन्य को जन उपयोग के लिए आवंटित कर दी गयी. लेकिन उन्होंने कथित तौर पर भूमि का उपयोग वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए किया. बता दें विधायक वायकर के खिलाफ जोगेश्वरी बीएमसी प्लॉट और फाइव स्टार होटल मामले में केस दर्ज किया गया है. यह मामला मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा नें दर्ज किया है. इस मामले मे बीएमसी के एक उप-इंजीनियर द्वारा आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी.


ईओडब्ल्यू कर रही मामले की जांच
इतना ही नहीं आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर में रवींद्र वायकर के साथ उनकी पत्नी और अन्य को भी आरोपी बनाया गया है. रवींद्र वायकर पर जोगेश्वरी में सुप्रीमो क्लब के परिसर का दुरुपयोग करने और वहां होटल बनाते समय तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने का आरोप है. इस मामले की जांच मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा कर रही है.


Dasara Melava 2023: उद्धव ठाकरे गुट और एकनाथ शिंदे गुट की कल दशहरा रैली, दोनों करेंगे शक्ति प्रदर्शन