Priyanka Chaturvedi on PM Modi: शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुवेर्दी ने पीएम मोदी और बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री इतने आश्वस्त हैं - तो वह चर्चा के पहले दिन वहां क्यों नहीं थे? बड़े शब्दों के बाद अच्छी कार्रवाई नहीं होती, यही पीएम मोदी और उनकी सरकार के बारे में सब कुछ रहा है. समस्या यह नहीं है कि वह किस बारे में बोलेंगे, बल्कि यह है कि उनके कार्यों ने मणिपुर या हरियाणा और विभिन्न अन्य राज्यों में क्या किया है. मूल्य वृद्धि, भ्रष्टाचार और महिला सुरक्षा के संबंध में उनकी कार्रवाई शून्य और शून्य रही है. आगे उन्होने कहा कि हम इंतजार करेंगे कि पीएम मोदी न सिर्फ अविश्वास प्रस्ताव पर बल्कि मणिपुर पर भी क्या कहते हैं.


प्रियंका चतुर्वेदी ने की केंद्र सरकार की आलोचना 
लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर जमकर हंगामा हुआ है. नारायण राणे ने विपक्ष की आलोचना का बखूबी जवाब दिया. उस वक्त उन्होंने शिवसेना सांसद अरविंद सावंत को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी. इन शब्दों का जिक्र करते हुए राणे ने सावंत पर जोरदार हमला बोला. उससे पता चलता है कि देश के राजनीतिक गलियारों में एक बड़ा विवाद छिड़ गया है. अब ठाकरे ग्रुप की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी राणे की भाषा को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की है.






प्रियंका चतुर्वेदी का पलटवार
प्रियंका चतुर्वेदी ने नारायण राणे का एक वीडियो शेयर कर मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, 'यह आदमी मंत्री है. यह दिखाता है कि इस सरकार का स्तर कितना नीचे जा सकता है.' नारायण राणे ने अरविंद सावंत पर कहा है कि अगर अरविंद सावंत ने बीजेपी और प्रधानमंत्री और अमित शाह पर उंगली भी उठाई तो मैं आपकी औकात बता दूंगा. अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए शिंदे गुट के सांसद श्रीकांत शिंदे ने भी ठाकरे गुट पर निशाना साधा था.


ये भी पढे़ं: PM Modi on Uddhav Thackeray: 'महाराष्ट्र गठबंधन BJP ने नहीं, बल्कि ठाकरे ने', NDA सांसदों की बैठक में पीएम मोदी का बड़ा बयान